ये कैसा राक्षस है भाई? आंख, मुंह और नाक... हर जगह से निकल रही है आग, जरा देख भी लें Video
Advertisement
trendingNow12645051

ये कैसा राक्षस है भाई? आंख, मुंह और नाक... हर जगह से निकल रही है आग, जरा देख भी लें Video

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मिट्टी का पुतला नाक, कान और आंखों से धधकती आग निकालता नजर आ रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को चौंका दिया है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये कैसा राक्षस है भाई? आंख, मुंह और नाक... हर जगह से निकल रही है आग, जरा देख भी लें Video

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मिट्टी का पुतला आंख, मुंह और नाक से आग उगलता हुआ नजर आ रहा है. इसे देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

वीडियो में दिखाया गया है कि पुतले के अंदर लकड़ियां रखकर उसे जलाया गया, जिसके बाद आग उसकी नाक, कान और आंखों से धधकती हुई बाहर निकलने लगी. इस अनोखे और डरावने नजारे ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. लोग इसे राक्षस जैसे रूप से जोड़कर देख रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

आंख, मुंह और नाक हर जगह से निकल रही है आग

वीडियो में दिखाया गया है कि मिट्टी का एक पुतला बनाया गया है, जिसमें लकड़ियां रखकर आग लगाई गई. इसके बाद यह पुतला नाक, कान और आंखों से धधकती हुई आग निकालता हुआ नजर आता है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

 

वीडियो देखकर कमेंट कर रहे हैं लोग

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Simran Paliwal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्सन में लिखा, अब ये कोन सा बंदा है? वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि, कई लोग लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ये तो बवाल है." एक अन्य यूजर ने लिखा, कुल लोग मुझे देखकर अंदर ही अंदर जलते रहते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो आग की भट्टी है." इस वीडियो को देखकर हर कोई चौंक गया है. 

Trending news