Viral Video : एक वायरल वीडियो में शेर अकेले ही बाघों के पिंजड़े में घुस जाता है, जहां बाघ उसे घेर लेते हैं. शेर और बाघों के आमने-सामने आने से खतरनाक टकराव की संभावना बनती है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए.
Trending Photos
Viral Video : शेर जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, अक्सर अपनी ताकत के लिए जाना जाता है. लेकिन बाघ भी उतने ही खतरनाक होते हैं, जिनसे हर कोई डरता है. ऐसे में अगर शेर और बाघ आमने-सामने आ जाएं, तो कौन जीतेगा? हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक शेर अकेले ही बाघों के पिंजड़े में घुस गया.
बाघों के सामने डटकर खड़ा रहा शेर
यूट्यूब चैनल @Motiva-info पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि शेर बाघों के घेरे में फंस जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि अकेला होने के बावजूद वह बाघों के सामने डटकर खड़ा रहता है. इस खतरनाक भिड़ंत में जो हुआ, उसे देखकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि ऐसा लग रहा है जैसे जंगल के राजा की बादशाहत खतरे में पड़ गई हो!
बाघों के पिंजड़े में फंसा शेर
एक पिंजड़े में कई बाघ मौजूद थे, तभी वहां अचानक एक शेर आ गया. शेर के अंदर घुसते ही बाघों ने उस पर हमला कर दिया. कुछ बाघ तो उसे नोंचने-खसोटने लगे, और ऐसा लगने लगा कि शायद शेर की जान बचना मुश्किल होगी. हालांकि, वीडियो के अंत में बाघों का रवैया बदल जाता है, और वे शेर को सूंघने लगते हैं. इसके बाद क्या हुआ, यह तो पता नहीं, लेकिन यह नजारा काफी हैरान करने वाला था.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को अब तक 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने कहा कि जिसने शेर को जानबूझकर पिंजड़े में डाला, उसे सजा मिलनी चाहिए.
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि पिंजड़े में पांच बाघ थे, लेकिन अकेला शेर भी डटकर खड़ा था. किसी ने कहा कि शेर अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है और वह कभी किसी लड़ाई से पीछे नहीं हटता.