Viral Video : शादी में गुब्बारे लपकने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन पर कूद पड़े बाराती, देखें मजेदार VIDEO
Advertisement
trendingNow12648435

Viral Video : शादी में गुब्बारे लपकने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन पर कूद पड़े बाराती, देखें मजेदार VIDEO

Viral Video : शादी में कुछ अलग करने की कोशिश कभी-कभी अफरातफरी मचा देती है. इस वायरल वीडियो में ऐसा ही हुआ, जब दूल्हा अचानक घबरा गया और दुल्हन भी हैरान रह गई. यह नजारा शादी की खुशियों को पलभर में तनाव में बदलने वाला था.

 

Viral Video

Viral Video : शादियों में कुछ अलग करने की होड़ में कभी-कभी ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जो पूरी खुशियों पर पानी फेर देता है. कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में हुआ, जहां दूल्हे की सांसें थम गईं और दुल्हन भी घबरा गई कि आखिर हो क्या रहा है.

गुब्बारों की बरसात से मची अफरातफरी

वीडियो में दिख रहा है कि जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रहे होते हैं, तभी अचानक ऊपर से गुब्बारों की बरसात होने लगती है. यह नजारा रोमांटिक दिखना चाहिए था, लेकिन मेहमानों की हरकत से माहौल बिगड़ जाता है. लोग गुब्बारे लूटने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन को धक्का देने लगते हैं. हालत ऐसी हो जाती है कि दुल्हन गिरते-गिरते बचती है, जबकि दूल्हा हैरान होकर यह सब देखता रह जाता है. इसके बावजूद मेहमान गुब्बारे तोड़ने में मस्त रहते हैं, जिससे दुल्हन पूरी तरह सहम जाती है.

शादी में मची अफरातफरी, दूल्हा-दुल्हन के लिए बना मुश्किल पल

शादी के खास मौके पर जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक ऊपर से गुब्बारों की बारिश शुरू हो गई. यह नजारा देखने में खूबसूरत लग रहा था, लेकिन कुछ ही पलों में अफरातफरी मच गई. जैसे ही गुब्बारे नीचे गिरे, वहां मौजूद मेहमान उन्हें लूटने के लिए बेताब हो गए. इस हड़बड़ी में दूल्हा और दुल्हन को जोरदार धक्के लगे, जिससे दुल्हन लगभग गिरने वाली थी.

दूल्हा पहले तो खुद को संभालने में लगा रहा, लेकिन जब उसने देखा कि दुल्हन घबराई हुई है, तो वह तुरंत आगे बढ़कर उसे संभालने लगा. हालात इतने बेकाबू हो गए कि दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने पास खड़े एक व्यक्ति को डांट भी लगा दी. लेकिन बारातियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वे मस्ती में डूबे रहे.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, लोगों ने किए मजेदार कमेंट

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो मजेदार लगा, तो कुछ ने इसे शादी की शालीनता भंग करने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, "ये शादी थी या गुब्बारे की लूट?" वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, "शादी का असली रोमांच तो अब शुरू हुआ!" इस घटना ने लोगों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के लिए यह पल किसी मुसीबत से कम नहीं था.

Trending news