Viral Video : माधुरी दीक्षित की लोकप्रियता आज भी बरकरार है, और उनके डांस मूव्स कई लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हमशक्ल एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह महिला दिखने और डांस करने में बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसी लगती हैं.
Trending Photos
Viral Video : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित के प्रशंसकों की संख्या आज भी उतनी ही है, जितनी 90 के दशक में उनके स्टारडम के शिखर पर थी. उनके डांस स्टेप्स को आज भी कई डांसर अपनाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसी दिखती हैं.
मधु के डांस के सब कायल
इस महिला का नाम मधु है, और वह सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. मधु अपने डांस में न केवल माधुरी की तरह मूव्स करती हैं, बल्कि उनके हाव-भाव और अभिव्यक्ति भी बिल्कुल उसी अंदाज में पेश करती हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उन्हें असली माधुरी दीक्षित ही समझ लिया.
हमको आजकल है इंतजार गाने पर किया एक्ट
वायरल वीडियो में मधु माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने ‘हमको आजकल है इंतजार’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं. अगर आप मधु को साइड एंगल से देखें, तो वह बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह ही नजर आती हैं.
सराहना कर रहे लोग
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल मधु का पूरा नाम मधु शर्मा है. इंस्टाग्राम पर उनके 2.59 लाख फॉलोअर्स हैं. वायरल वीडियो में मधु के बेहतरीन एक्सप्रेशन्स को देखकर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
क्या बोले यूजर्स?
मधु के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "आप बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसी लग रही हैं!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "सेम टू सेम माधुरी दीक्षित!" एक मजाकिया कमेंट में किसी ने कहा, "अगर श्रीराम नेने पहचान लें, तो मानें!" मधु ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे कई डांस वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.