Viral Video : आंटी ने पूजा फंक्शन में किया जोरदार डांस, भोजपुरी गाने पर मूव्स देख खुला रह जाएगा मुंह!
Advertisement
trendingNow12655080

Viral Video : आंटी ने पूजा फंक्शन में किया जोरदार डांस, भोजपुरी गाने पर मूव्स देख खुला रह जाएगा मुंह!

Viral Video : पारिवारिक समारोहों में खास पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करने का ट्रेंड बढ़ गया है. इसी कड़ी में एक वायरल वीडियो में आंटी ने अपने जबरदस्त डांस और स्वैग से सबको हैरान कर दिया. 

 

Viral Video

Viral Video : आजकल हर छोटे-बड़े पारिवारिक समारोह में कैमरा ऑन रहता है, और खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का ट्रेंड बढ़ गया है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी ने अपनी जबरदस्त स्वैग से धमाल मचा दिया. डांस का वीडियो सोशल मीडियो पर लोग सराह रहे हैं.

भोजपुरी गाने पर आंटी का धांसू डांस

वीडियो में हरी साड़ी पहने आंटी ने अपना पल्लू कसकर बांध लिया और भोजपुरी सॉन्ग "नदिया बीच नैया डोले" पर शानदार डांस किया. आंटी के एक्सप्रेशंस और स्टेप्स इतने परफेक्ट थे कि सभी लोग उनकी परफॉर्मेंस में खो गए. घर की अन्य महिलाएं भी उनके डांस को खूब एंजॉय कर रही थीं, यहां तक कि एक महिला ने आंटी पर पैसे उड़ाने वाला स्टेप भी कर दिया.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस वायरल वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स में लोग फायर इमोजी के साथ आंटी की तारीफ कर रहे हैं. उनका यह डांस देख किसी के भी पैर थिरकने लगेंगे! वीडियो देख सभी आंटी की तारीफ कर रहे हैं.

आंटी के डांस पर जमकर आए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर आंटी के जबरदस्त डांस ने धमाल मचा दिया है, और यहां यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने तारीफ करते हुए लिखा, "वाह आंटी जी, क्या गज़ब का डांस किया है!" तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "उम्र तो बस एक नंबर है!" किसी ने लिखा, "जियो चाची!" तो किसी ने कमेंट किया, "चाची ने तो पूरा समा बांध दिया!" वहीं, एक यूजर ने मजेदार प्रतिक्रिया दी, "लगता है पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर आए हैं!" आंटी के इस एनर्जेटिक डांस पर लोग लगातार ऐसे ही शानदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Trending news