Viral Video : ससुर को आया गुस्सा तो स्टेज पर पहुंच कर रोक दी शादी, दूल्हे के लिए लड़की ने उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow12649416

Viral Video : ससुर को आया गुस्सा तो स्टेज पर पहुंच कर रोक दी शादी, दूल्हे के लिए लड़की ने उठाया ये कदम

Viral Video : शादी और सगाई में डांस का तड़का माहौल को और खास बना देता है, और इसी तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें दूल्हे के ससुर ने स्टेज पर पहुंचकर शादी की रस्में रुकवा दीं. 

 

Viral Video

Viral Video : शादी-ब्याह के हर फंक्शन में तब तक रंग नहीं जमता जब तक डांस का धमाल न हो. इन दिनों सोशल मीडिया पर सगाई और शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां कभी दूल्हा-दुल्हन का डांस दिल जीत लेता है, तो कभी परिवार के इमोशनल परफॉर्मेंस लोगों की चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक कपल की सगाई का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसकी खास वजह दूल्हे के ससुर जी हैं.

ससुर जी ने बीच में रोकी सगाई, फिर आया जबरदस्त ट्विस्ट!

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घुटनों के बल बैठकर अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाने ही वाला होता है कि अचानक ससुर जी बीच में आ जाते हैं और लड़की को स्टेज से उतारने लगते हैं. माहौल एकदम गंभीर हो जाता है, लेकिन तभी एक धमाकेदार ट्विस्ट आता है.

गोविंदा के गाने पर किया डांस

डीजे पर गोविंदा का हिट सॉन्ग 'सुनो ससुर जी' बजने लगता है और फिर जो होता है, वो सबको चौंका देता है! दूल्हे के ससुर जी और दामाद अचानक डांस करने लगते हैं और उनकी जोड़ी ऐसा शानदार परफॉर्मेंस देती है कि हर कोई देखता रह जाता है. 

एंकर तक इस मजेदार मोड़ पर हैरान रह जाती है, वहीं लड़की और उसकी मंगेतर के डांस मूव्स भी माहौल को और ज्यादा मजेदार बना देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

सगाई में आया जबरदस्त ट्विस्ट, वीडियो ने मचाई धूम!

 

शादियों और सगाई में अक्सर कुछ न कुछ ऐसा जरूर हो जाता है, जो मेहमानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सगाई के दौरान अचानक आए ट्विस्ट ने सबको चौंका दिया. इस वीडियो में जब लड़का अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाने वाला होता है, तभी उसके ससुर जी स्टेज पर आकर सगाई रोक देते हैं. माहौल अचानक गंभीर हो जाता है, लेकिन अगले ही पल जब गोविंदा का पॉपुलर सॉन्ग ‘सुनो ससुर जी’ बजता है, तो ससुर-दामाद की जोड़ी ऐसा धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देती है कि हर कोई दंग रह जाता है.

सोशल मीडिया पर छाया यह मजेदार वीडियो

सगाई में आए इस अप्रत्याशित मोड़ वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इंस्टाग्राम पर इसे अब तक 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इतना ही नहीं, यह वीडियो 1.9 लाख से ज्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है.

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस जोड़ी ने गोविंदा और कादर खान की याद दिला दी!" वहीं, एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "सगाई उसकी रूकी और दुख मुझे हो रहा था." एक और यूजर ने लिखा, "कमबैक हो तो ऐसा!" यह वीडियो अब हर जगह वायरल हो रहा है और लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है.

Trending news