Trending Video : छत पर बंदर ने उड़ाई पतंग, वायरल VIDEO देख लोग रह गए हैरान!
Advertisement
trendingNow12647638

Trending Video : छत पर बंदर ने उड़ाई पतंग, वायरल VIDEO देख लोग रह गए हैरान!

Trending Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर छत पर मजे से पतंग उड़ा रहा है. वह न सिर्फ पतंगबाजी कर रहा है बल्कि दूसरी पतंगों से पेंच भी लड़ा रहा है. यह सीन लोगों को खूब हंसा रहा है.

 

Viral Video

Trending Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वह छत पर बड़े आराम से पतंगबाजी में मस्त है और दूसरी पतंगों से पेंच भी लड़ा रहा है. उसकी फुर्ती और पतंग उड़ाने का तरीका किसी को भी हंसी से लोटपोट कर सकता है. बताया जा रहा है कि यह नजारा वाराणसी की किसी छत का है, जहां इस बंदर ने ऐसा अनोखा कारनामा किया.

बंदर की समझदारी भी दिखी

वीडियो में यह भी नजर आता है कि जब मुकाबला कड़ा हो जाता है और उसकी पतंग पर खतरा मंडराने लगता है, तो वह तुरंत अपनी पतंग वापस खींच लेता है. उसकी यह चालाकी और सूझबूझ देखने लायक है. किसी भी मुश्किल से बचने के लिए वह पतंग को छत पर वापस ले आता है, जिससे यह पूरा दृश्य और भी मजेदार बन जाता है. यह वीडियो साबित करता है कि बंदर भी इंसानों की तरह शरारती और समझदार होते हैं!

 वीडियो देख लोगों ने मचाया शोर

Viral_ka_tadka नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बंदर को पतंग उड़ाते देख वहां मौजूद लोग उत्साह से शोर मचाने लगे, जैसे किसी असली पतंगबाज की प्रतियोगिता चल रही हो.

यूजर कर रहे बंदर की सराहना

कुछ लोग तो हंसी रोक नहीं पाए और जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे, तो कुछ ने बंदर की फुर्ती और चालाकी की जमकर सराहना की. इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जानवरों की हरकतें हमें न केवल हंसने पर मजबूर कर सकती हैं, बल्कि उनके बुद्धिमान और अनोखे अंदाज से हमें हैरान भी कर सकती हैं.

सोशल मीडिया पर छाया बंदर का कारनामा

यह दिलचस्प वीडियो अब इंटरनेट पर लोगों को हंसा रहा है. यूजर्स इसे बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे "बंदरों की नई प्रतिभा" कह रहा है, तो कोई मजाक में इसे "पतंगबाजी का अगला चैंपियन" बता रहा है.

Trending news