Viral Video: महाराष्ट्र के नासिक में कोर्ट के बाहर सास-बहू की लड़ाई ने महाभारत का रूप ले लिया. दोनों ने बाल खींचे, लात-घूंसे मारे और गालियां दीं. झगड़े में परिवार के दूसरे लोग भी कूद पड़े. पुलिस के आने से पहले लोग तमाशा देखते रहे. इस लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Trending Video: सास-बहू का रिश्ता आमतौर पर खट्टा-मीठा होता है, लेकिन जब यह लड़ाई खूंखार जंग में बदल जाए तो नजारा कुछ और ही होता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा ही देखने को मिला, जहां सास और बहू कोर्ट के बाहर एक-दूसरे की जान की दुश्मन बन गईं. अदालत में सुनवाई के बाद जैसे ही दोनों पक्ष बाहर निकले, उनकी बहस युद्ध में बदल गई. देखते ही देखते लात-घूंसे, बाल नोचने और कपड़े फाड़ने तक नौबत आ गई. इस भिड़ंत को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा, क्योंकि यह नजारा किसी दुश्मन देशों की लड़ाई से कम नहीं था.
कोर्ट के बाहर सास-बहू में जमकर मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इंसानों का एक झुंड जानवरों की तरह लड़ता नजर आ रहा है. दो लड़के और दो औरतें एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं, मानो किसी युद्ध का ऐलान हो गया हो. वीडियो में दिख रहा है कि सास ने बहू के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया, जबकि बहू भी सास को नोचने से पीछे नहीं हट रही. काली साड़ी पहने एक महिला लड़ती हुईं दोनों महिलाओं पर लात-घूंसे बरसाते हुए उन्हें घसीटने की कोशिश कर रही है. अगर इन लोगों के हाथ में लाठी-डंडे होते, तो अब तक सिर फूट चुके होते.
#WATCH | Nashik: Mother-in-Law and Daughter-in-Law Clash Outside Court, Chaos Ensues#NashikNews #Maharashtra #viralvideo pic.twitter.com/MyXdsvTHRw
— Free Press Journal (@fpjindia) February 21, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस जबरदस्त झगड़े की सबसे खास बात यह रही कि शुरुआत में वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मी और वकील बीच-बचाव करने के बजाय खड़े होकर तमाशा देखते रहे. कुछ समय बाद दूसरे लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की और सरकारवाड़ा पुलिस को बुलाया. यह पूरा मामला महाराष्ट्र के नासिक जिले का है. कोर्ट के दरवाजे पर इस तरह की खुली लड़ाई होने से यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही. वीडियो में दिख रहा है कि परिवार के लोग एक-दूसरे को गालियां देते हुए जमकर मारपीट कर रहे हैं। लड़ते-लड़ते वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जाते हैं. इस दौरान पास में खड़ी एक स्कूटी भी गिर जाती है.