Viral News: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं. यह उनकी भारत की दूसरी यात्रा है.
Trending Photos
Richest Country in the World: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं. यह उनकी मार्च 2015 के बाद भारत की दूसरी यात्रा है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आए हैं. उनके साथ एक टीम भी आई है, जिसमें मंत्री, बड़े अधिकारी और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हैं.
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की अमीरी की चर्चा हर तरफ हो रही है. कतर दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों में शामिल है. इसके साथ ही, कतर का नाम उन देशों में भी आता है, जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है.
फोर्ब्स की 2025 की लिस्ट में कतर को दुनिया का पांचवां सबसे अमीर देश बताया गया है. कतर की कुल आबादी 30.07 लाख है और उसकी जीडीपी 21.41 बिलियन डॉलर है जो भारत की तुलना में लगभग 10 गुना कम है. हालांकि, कतर की प्रति व्यक्ति आय भारत से करीब 27 गुना ज्यादा है.
रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2024 तक कतर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 (₹60,69,000) थी, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति आय केवल $2,700 (₹2,25,000) थी. कतर की समृद्धि का मुख्य कारण उसकी सीमित आबादी और तेल-गैस जैसे प्राकृतिक संसाधनों से होने वाली बड़ी कमाई है, जिसने उसे दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल कर दिया है.
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग है. इस देश की लक्जमबर्ग की जीडीपी 91.21 बिलियन डॉलर है, जबकि इसकी जनसंख्या महज 6.75 लाख है. इस लिस्ट में दूसरा नंबर सिंगापुर का है. यहां की आबादी भले ही 59.8 लाख हो, लेकिन जीडीपी 530.71 बिलियन डॉलर है.मकाऊ एसएआर को दुनिया का सबसे तीसरा अमीर देश है. यहां पर 7.2 लाख लोग रहते हैं, लेकिन इसकी जीडीपी 53.45 बिलियन डॉलर है.
अमेरिका दसवें स्थान पर हैं
आप को जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में अमेरिका दसवें स्थान पर हैं. USA की जनसंख्या 33.5 करोड़ है, जबकि यहां की जीडीपी 29.17 ट्रिलियन डॉलर है. दक्षिण अमेरिका के उत्तरी तट पर स्थित गुयाना का नौवें नंबर का अमीर देश है. यहां की आबादी महज 8.31 लाख है और गुयाना की जीडीपी 123 बिलियन डॉलर है.