Trending Photos
Akhada Wrestling In Prayagraj: प्रयागराज में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक पंजाब के पहलवान ने भगवाधारी संत को अखाड़े में चैलेंज कर दिया. पंजाब का पहलवान हिम्मत और ताकत का ढिंढोरा पीटते हुए संत से मुकाबला करने की चुनौती दी. उसने दावा किया कि संत का शरीर कमजोर है और वह उन्हें आसानी से हरा सकता है. चैलेंज को स्वीकार करते हुए हनुमानगढ़ी से आए संत पहलवान अखाड़े में उतरे.
संत का शरीर साधारण दिखता था, लेकिन उनकी आंखों में एक अपार शक्ति का आभास था. मुकाबला शुरू हुआ और पंजाब के पहलवान ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू की. मगर वह हैरान रह गया जब संत ने उसे अपनी ताकत और ब्रह्मचर्य की शक्ति से अखाड़े में धूल चटाकर जमीन पर गिरा दिया. यह दृश्य देखने के लिए वहां खड़े दर्शक भी चौंक गए. पंजाब का पहलवान जितनी ताकत से वार करता, संत उसे उतनी ही आसानी से रोकते और पलटवार करते. संत ने अपनी तकनीक और मानसिक शक्ति से पहलवान को सबक सिखाया.
प्रयागराज में पंजाब के पहलवान ने भगवाधारी को किया चैलेंज
फिर संत ने अखाड़े में सिखाया सबक
हनुमान गणी से आया संत पहलवान ने चटाई पंजाब के पहलवान को धूल
इसे बोलते हैं ब्रह्मचर्य की ताकत pic.twitter.com/hnkQw18nyB
— Amrendra Bahubali (@TheBahubali_IND) February 4, 2025
वीडियो को एक्स अकाउंट पर @TheBahubali_IND ने शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रयागराज में पंजाब के पहलवान ने भगवाधारी को किया चैलेंज, फिर संत ने अखाड़े में सबक सिखाया. हनुमानगढ़ी से आए संत पहलवान ने चटाई पंजाब के पहलवान को धूल. इसे बोलते हैं ब्रह्मचर्य की ताकत." वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "यह मुकाबला दिखाता है कि केवल शारीरिक ताकत ही किसी को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं होती. ब्रह्मचर्य और मानसिक शक्ति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "संत ने इस अद्भुत प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि संयम, तपस्या और साधना से मिलने वाली शक्ति शारीरिक ताकत से कहीं अधिक होती है. इस अद्भुत घटना ने सभी को यह संदेश दिया कि असली ताकत शारीरिक क्षमता में नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शक्ति में है."