कंधे पर बच्चा, हाथ में लाठी, ड्यूटी पर तैनात मां: पूरा Video देखकर करना ही पड़ेगा सैल्यूट
Advertisement
trendingNow12651303

कंधे पर बच्चा, हाथ में लाठी, ड्यूटी पर तैनात मां: पूरा Video देखकर करना ही पड़ेगा सैल्यूट

Indian Railways: एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने अपने एक साल के बच्चे को सीने से बांधकर स्टेशन पर गश्त करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद दिखीं.

 

कंधे पर बच्चा, हाथ में लाठी, ड्यूटी पर तैनात मां: पूरा Video देखकर करना ही पड़ेगा सैल्यूट

Railway Police Force Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. इसके कुछ ही दिनों बाद एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने अपने एक साल के बच्चे को सीने से बांधकर स्टेशन पर गश्त करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद दिखीं.

 

ड्यूटी के साथ मातृत्व का फर्ज

आरपीएफ इंडिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वह सेवा करती है, वह पोषण करती है, वह सब कुछ करती है - एक मां, एक योद्धा, शान से खड़ी... 16बीएन/आरपीएसएफ की कांस्टेबल रीना अपने बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी निभा रही हैं, उन अनगिनत माताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हर दिन मातृत्व के साथ कर्तव्य की पुकार को संतुलित करती हैं."  टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 16 फरवरी को छुट्टी पर होने के बावजूद रीना ड्यूटी पर लौट आईं.

 

'नारी शक्ति' की मिसाल

इंटरनेट पर लोग उनके समर्पण की प्रशंसा कर रहे हैं, इसे नारी शक्ति की मिसाल बता रहे हैं. 2014 से सेवा में रहीं रीना के सामने अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपने बेटे की परवरिश करने की चुनौती है. उनके पति जो सीआरपीएफ कांस्टेबल हैं, जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं और परिवार में कोई और मदद करने वाला नहीं होने के कारण उनके पास अपने बेटे को काम पर लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने टीओआई को बताया, "यह मेरे लिए एक सामान्य दिनचर्या है. मैं बस यह सुनिश्चित करती हूं कि बच्चे को कोई चोट न लगे."

 

लंबी शिफ्ट साथ में बच्चे की देखभाल

रीना की शिफ्ट शाम 4 बजे से आधी रात तक चलती है, अक्सर आनंद विहार और निजामुद्दीन सहित विभिन्न स्टेशनों पर. वह अपने एक साल के बच्चे की देखभाल के लिए घर का बना दलिया, दूध, कंबल और डायपर साथ ले जाती हैं. हाल ही में हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे ने अपने भीड़ नियंत्रण उपायों में पूरी तरह से बदलाव करने की घोषणा की है. रेल मंत्रालय अतिरिक्त कर्मियों, जिनमें इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं, उनको तैनात करने, दिल्ली स्टेशनों पर 200 से अधिक नए सीसीटीवी कैमरे लगाने और 60 उच्च-यातायात स्टेशनों पर रंग-कोडेड बाड़े और रीयल-टाइम भीड़ निगरानी शुरू करने की योजना बना रहा है.

Trending news