Viral Video: दूल्हे की मां और चाचा ने किया जय जय शिव शंकर' गानें पर जबरदस्त डांस, वीडियो देख चौंक गए लोग!
Advertisement
trendingNow12638187

Viral Video: दूल्हे की मां और चाचा ने किया जय जय शिव शंकर' गानें पर जबरदस्त डांस, वीडियो देख चौंक गए लोग!

Groom Mom Uncle Energetic Dance: दूल्हे की मां और अंकल ने संगीत के फंक्शन में स्टेज पर ऐसा धमाल मचाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उनका जबरदस्त डांस देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स भी इसे देखकर हैरान हो गए.

Viral Video: दूल्हे की मां और चाचा ने किया जय जय शिव शंकर'  गानें पर जबरदस्त डांस, वीडियो देख चौंक गए लोग!

Viral Video: शादियों में मस्ती और डांस का अलग ही मजा होता है. जब परिवार के लोग स्टेज पर धमाल मचाते हैं तो माहौल और भी मजेदार हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की मां और उनके चाचा ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए.

यह वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है जहां स्टेज पर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘जय जय शिवशंकर’ पर दूल्हे की मां और उनके चाचा ने गजब का एनर्जी भरा डांस किया. दोनों ने इतनी शानदार परफॉर्मेंस दी कि वहां मौजूद मेहमानों ने तालियों और हूटिंग से पूरा माहौल गूंजा दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KITZvision (@kitz_vision)

लोगों को पसंद आया एनर्जी से भरपूर डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की मां ट्रेडिशनल ड्रेस में हैं, जबकि उनके चाचा भी शादी की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. दोनों के स्टेप्स इतने सिंक्रोनाइज़ थे कि लग ही नहीं रहा था कि यह कोई कैजुअल डांस है, बल्कि एक प्रोफेशनल परफॉर्मेंस की तरह लग रहा था. वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया। शादी की खुशी, जोश और उत्साह से भरे इस डांस को देखकर लोग चौंक गए.

ये भी पढ़ें: Propose Day पर हद पार! लड़की ने किया इनकार तो शख्स गुस्से से हो गया लाल और फिर... वीडियो देख भड़क गए लोग!

वायरल होते ही बरसे व्यूज और कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे एनर्जी से भरे डांस को देखकर दिल खुश हो गया." वहीं, दूसरे ने लिखा, "दूल्हे की मां और चाचा ने स्टेज पर आग लगा दी." कई लोगों ने यह भी कहा कि यह वीडियो दिखाता है कि शादियों में डांस करने की कोई उम्र नहीं होती, बस दिल में जोश और खुशी होनी चाहिए.

Trending news