Dadi Viral Video: इस दिनों एक बुजुर्ग दादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी बड़े आराम से लैपटॉप पर काम कर रही हैं जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर दादी-नानी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनके वीडियो में कभी उनका प्यार झलकता है, तो कभी उनकी मासूमियत और समझदारी. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इस वीडियो में एक दादी लैपटॉप पर कुछ काम करते हुए नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है.
ये भी पढ़ें: WATCH: शख्स ने घर के अंदर किया ऐसा अजीब कारनामा, जिसे देखकर लोग बोले- मुंह न फूट जाए
दादी को काम करते देख लोग हैरान हो गए
वीडियो में दिख रहा है कि दादी बड़े आराम से लैपटॉप पर काम कर रही हैं. तभी कैमरे के पीछे से एक शख्स पूछता है, "दादी, ये क्या कर रही हो?" दादी मुस्कुराकर जवाब देती हैं, "कुछ नहीं." फिर शख्स मजाक में पूछता है, "अम्मा, पाइथन की अप्लिकेशन बन गई क्या?" दादी हंसते हुए कहती हैं, "हां, वो तो बन गई. "इसके बाद दादी कहती हैं, "अब एक नया काम दे दिया है, वही कर रही हूं." शख्स फिर पूछता है, "अब क्या कर रही हो?" दादी आत्मविश्वास से जवाब देती हैं, "जावा कर रही हूं."
यह सुनकर शख्स हंसते हुए कहता है, "अम्मा, अब जावा की अप्लिकेशन बना रही हो? क्या आईटी सेक्टर की सारी नौकरियां खानी हैं?" दादी और शख्स की इस मजेदार बातचीत ने वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है. जिस तरह से दादी ने टेक्नोलॉजी के साथ अपना तालमेल दिखाया, वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि बुजुर्गों को तकनीक से दूर रहना पसंद होता है, लेकिन इस वीडियो ने उस सोच को पूरी तरह से बदल दिया है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे है कमेंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajkali370 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 1 लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को देखकर लोग जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दादी सिर्फ पूजा नहीं करतीं, ईमेल भी चेक करती हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "भगवान को ऑनलाइन रिपोर्ट करने गई होंगी." एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "दादी के अंदर का टेक्नोक्रेट जाग गया"
दादी का यह अंदाज क्यों खास है?
आज के समय में जहां युवा भी तकनीक के पीछे भागते हैं, वहां एक दादी का इतनी आसानी से लैपटॉप ऑपरेट करना सबके लिए हैरानी और खुशी की बात है. यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि उम्र केवल एक संख्या है और सीखने की कोई सीमा नहीं होती. जबकि कई लोग इस वीडियो को देखकर अपनी दादी-नानी की यादें भी शेयर कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि उनकी दादी भी टेक्नोलॉजी सीखने की कोशिश करती थीं तो किसी ने कहा कि ये देखकर उन्हें भी अपनी दादी को लैपटॉप सिखाने का मन हो रहा है.