Jaipur News: बेटी की विदाई में पिता की आंखें आंसुओं से भरी थीं, लेकिन तभी दरवाजे पर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ससुराल वालों ने बहू की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर भेजा था. यह देखकर पिता खुशी से झूम उठे और उनकी भावनाएं आंसुओं में बदल गईं.
Trending Photos
Viral News: भारत में शादियां किसी त्योहार से कम नहीं होतीं. लोग अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी इस खास मौके पर खर्च कर देते हैं और सभी रिश्तेदारों को न्योता भेजते हैं. हर कोशिश की जाती है कि शादी में कोई कमी न रह जाए. खासतौर पर बेटी के पिता पर इस मौके पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है. समाज में अक्सर बेटी की शादी के दौरान पिता की काबिलियत को परखा जाता है, जिससे उन पर मानसिक और आर्थिक दबाव बना रहता है.
हर पिता अपनी सामर्थ्य से बढ़कर बेटी की शादी में खर्च करता है, लेकिन फिर भी कई बार ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते हैं, हालांकि, झालावाड़ में एक पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि उनकी बेटी के ससुर ने बहू के स्वागत के लिए सबसे अनोखी डोली का इंतजाम किया है. विदाई के समय दरवाजे पर हेलीकॉप्टर उतरता देख पिता की आंखें भावुकता से भर आईं. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया और इस पल ने बेटी के पिता के दिल को सुकून से भर दिया.
झालवाड़ के झालरापाटन में रहने वाले सीताराम चौधरी की बेटी चांदनी की शादी जयपुर के वैशाली नगर के राम के साथ तय हुई थी. सीतराम ने अपनी बेटी की शादी बेहद धूमधाम से की. सारी रस्में हो जाने के बाद दूल्हे के पिता ने अपनी बहु की विदाई के लिए अनोखी डोली मंगवाई. चांदनी की विदाई के लिए ससुराल वालों ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग की थी. पिता की लाड़ली अपने ससुराल उड़ान भरकर पहुंची.
इस अनोखी विदाई की चर्चा कई गांवों तक हुई. सीताराम ने अपने दामाद और बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. इस दौरान कई ग्रामीण वहां मौजूद रहे. लोगों ने वर-वधु को जमकर आशीर्वाद दिया. लोगों ने चांदनी की किस्मत की खूब तारीफ की. अभी तक इलाके में ऐसी कोई भी विदाई नहीं देखी गई थी.