Viral Video: आएं! ये क्या..दूल्हा कैंसर कुमार, दुल्हन बीड़ी कुमारी, खतरनाक वेडिंग कार्ड पढ़कर शॉक्ड रह गई जनता!
Advertisement
trendingNow12628398

Viral Video: आएं! ये क्या..दूल्हा कैंसर कुमार, दुल्हन बीड़ी कुमारी, खतरनाक वेडिंग कार्ड पढ़कर शॉक्ड रह गई जनता!

Dangerous Wedding Card: नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी बुरी तरह प्रभावित करता है, यह बात वायरल वेडिंग कार्ड में बड़े ही अनूठे तरीके से समझाने की कोशिश की गई है. कार्ड में सबसे ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, 'खतरनाक विवाह-मासूम बाराती जो नशे के खतरों को सामने लाने और लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा तरीका है. 

Viral Video: आएं! ये क्या..दूल्हा कैंसर कुमार, दुल्हन बीड़ी कुमारी, खतरनाक वेडिंग कार्ड पढ़कर शॉक्ड रह गई जनता!

Shadi Ka Card Viral: सोशल मीडिया पर एक वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है जो वाकई में अनोखा है और लोगों तक एक अहम संदेश पहुंचाने का बहुत क्रिएटिव तरीका है. कार्ड में लिखा है, "कैंसर कुमार" से "बीड़ी कुमारी" उर्फ सिगरेट देवी की शादी है. इसके अलावा, रिश्तेदारों के नाम भी इतने मजेदार हैं कि पढ़कर लोग हंसी रोक नहीं पाते. ये कार्ड नशे से होने वाले नुकसान और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने का एक असरदार तरीका है.

ये भी पढ़ें: Viral Video: सर्दी में गर्म पानी नहीं 'आग' में नहाता दिखा लड़का, वीडियो देख लोगों के छूट गए पसीने!

शादी का न्योता या तंबाकू का विज्ञापन?

वायरल हो रहे इस वेडिंग कार्ड में बड़े ही अनूठे तरीके से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि उसकी पूरी फैमिली और समाज को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. कार्ड में सबसे ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, "कैंसर कुमार" से "बीड़ी कुमारी" उर्फ सिगरेट देवी की शादी है. इसके बाद रिश्तेदारों के नाम और अन्य जानकारी भी इसी मजेदार अंदाज में दी गई है जो नशे के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावशाली तरीका है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vimal Yadav (@vimal_roli_y)

ये कैसा शादी का कार्ड? नाम पढ़कर लोग बोले

 इस वीडियो को @vimal_official_0001 नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर हुआ यह शादी का सबसे खतरनाक वेडिंग कार्ड अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. पोस्ट को अब तक 35 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 55 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. यह कार्ड न केवल अनोखा है, बल्कि इसके जरिए नशे के खतरों को भी प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है.

अनोखे शादी कार्ड ने मचाया तहलका!

कार्ड पढ़कर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "भइया हम ना आ पाएंगे ई शादी में, पहले बता रहे हैं." दूसरे यूजर का कहना था, "मैं तो रिश्तेदारों के नाम पढ़कर हंसी नहीं रोक पाया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैटर लिखवाने वाले को 21 तोपों की सलामी." वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया, "क्रिएटिविटी की दाद देनी होगी. वाकई अति भयंकर विवाह है."

Trending news