What Dissolves Gallbladder Stones Fast: पित की थैली में स्टोन होने पर ज्यादातर लोगों सर्जरी करवानी पड़ जाती है. लेकिन यदि आप लक्षणों के नजर आते ही ये घरेलू उपाय कर लें, तो बहुत आसानी से राहत मिल सकती है.
Trending Photos
पित्त की थैली में स्टोन (Gallbladder Stones) आमतौर पर शरीर में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, बिलीरुबिन के बढ़ने से होता है. यह स्टोन लिवर के पीछे नीचे की तरह स्थित पित्ताशय की थैली में बनते हैं. आकार बड़ा होने के साथ इसके लक्षण भी दर्दनाक होते जाते हैं, जिससे सर्जरी से इन स्टोन को निकालना ही रास्ता रह जाता है. लेकिन शुरुआती स्टेज में पथरी की पहचान होने पर इसे घरेलू उपायों से भी ठीक किया जा सकता है.
हालांकि पित्त के पथरी के लक्षण आमतौर पर कई लोगों में दिखायी नहीं देते हैं, लेकिन यदि आप पेट की ऊपरी दाहिने हिस्से में तेज दर्द, पीलिया, गहरे रंग का पेशाब, हल्के रंग का मल, बुखार, कम भूख, तेज धड़कन, और लो बीपी का अनुभव कर रहे हैं, तो डॉक्टर से तुरंत चेक करवा लें. यह पित्त की थैली में पथरी की मौजूदगी का संकेत हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- गले से उतरते ही पित्त की थैली में जाकर पत्थर बन जाते हैं ये फूड्स, रोज खाते हैं तो अभी से जुटा लें ऑपरेशन की फीस
बिना ऑपरेशन पित्त की पथरी निकालने के उपाय
योग
कुछ स्टडी में योग की मदद से पित्त की पथरी के निकलने की बात की पुष्टि की गयी है. वहीं, कुछ विशेषज्ञ योग को केवल गॉलब्लैडर के संकेत को कंट्रोल तक फायदेमंद मानते हैं.
खाली पेट ऑलिव ऑयल का सेवन
2009 की एक स्टडी के अनुसार, दिन भर उपवास रहने के बाद शाम में एक चम्मच अलिव ऑयल और नींबू के रस का सेवन पित्त की थैली को साफ करने का काम करता है, जो पथरी को तोड़ने और बाहर करने में भी कारगर होता है.
लिसिमाचिया हर्बा
यह एक चायनीच जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल पित्त की पथरी को निकालने के लिए चीनी लोग सदियों से कर रहे हैं. इसके सेवन से गॉलब्लैडर में स्टोन होने से भी बचाव मिलात है. यह सप्लीमेंट पाउडर और लिक्विड रूप में मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- परचून की दुकान से अभी खरीद लाएं ये वाला किशमिश, पानी में भिगोकर खाने से बदन से दूर हो जाएंगी ये 5 तकलीफ
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.