लव बर्ड्स एक दूसरे को 'Pookie' क्यों बुलाते हैं? मजेदार है इसका मतलब, आप भी करें यूज
Advertisement
trendingNow12654674

लव बर्ड्स एक दूसरे को 'Pookie' क्यों बुलाते हैं? मजेदार है इसका मतलब, आप भी करें यूज

सोशल मीडिया के दौर में हमें कई बार ऐसे शब्द सुनने को मिलते हैं जो पहले हमारे कानों में नहीं पड़े हैं, ऐसा है एक वर्ड 'Pookie' जो लवर्स के बीच का ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.

लव बर्ड्स एक दूसरे को 'Pookie' क्यों बुलाते हैं? मजेदार है इसका मतलब, आप भी करें यूज

What Pookie Means: प्रेमी जोड़ों के बीच कई प्यार भरे लफ्ज पॉपुलर हैं, जिनमें 'बेबी,' 'स्वीटी,' 'हनी,' और 'डार्लिंग' जैसे शब्द आम हैं. हाल ही में, 'Pookie' नामक वर्ड भी काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा है। लेकिन सवाल ये उठता है कि लव पार्टनर एक-दूसरे को 'पूकी' क्यों बुलाते हैं? इसका क्या मतलब होता है, और इसे बातचीत में कैसे इस्तेमाल किया जाता है? आइए इस क्यूट निकनेम के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Pookie का मतलब क्या होता है?

'Pookie' एक प्यार भरा और क्यूट निकनेम है, जो अक्सर रोमांटिक पार्टनर, करीबी दोस्त, या फैमिली मेंबर्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये किसी खास इंसान के प्रति प्यार, लगाव और अपनापन जाहिर करने का एक तरीका है.

ये शब्द कहां से आया, ये क्लीयर नहीं है, लेकिन इसे आमतौर पर किसी लव्ड वन्स के लिए एक मनमोहक और मजेदार तरीके से यूज किया जाता है. ये निकनेम अमेरिका और यूरोप में बहुत पॉपुलर है और सोशल मीडिया के चलते भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

लव पार्टनर एक-दूसरे को 'Pookie' क्यों बुलाते हैं?

1. प्यार और अपनापन जताने के लिए
जब कोई इंसान अपने साथी को 'Pookie' कहकर बुलाता है, तो ये जाहिर होता है कि वो उन्हें बहुत प्यार और स्पेशल फील कराना चाहता है.

2. क्यूट और फनी टच देने के लिए
यह शब्द सुनने में बहुत क्यूट और मजेदार लगता है, जो रिश्ते में हल्के-फुल्के और चंचल पलों को जोड़ता है.

3. खास और अनोखा महसूस कराने के लिए
हर कपल की अपनी एक अलग भाषा और स्टाइल होती है, जिससे वे एक-दूसरे को अलग और खास महसूस कराते हैं. 'Pookie' भी ऐसा ही एक अनोखा लफ्ज है.

4. ट्रेंड और सोशल मीडिया का असर
आजकल इंस्टाग्राम, टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'Pookie' वर्ड ट्रेंड कर रहा है, जिससे ये युवाओं के बीच ज्यादा पॉपुलर हो गया है.
 

बातचीत में Pookie का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस वर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे कुछ क्यूट और मजेदार तरीकों से आजमा सकते हैं.

1. प्यारी बातों में
"गुड मॉर्निंग, Pookie! आज तुम्हारा दिन शानदार हो."

2. रोमांटिक मैसेजेज में
"तुम मेरे प्यारे Pookie हो, तुम्हारे बिना मेरी लाइफ अधूरी है."

3. मजाकिया अंदाज में
"हे Pookie, क्या तुम मेरे लिए चॉकलेट ला सकते हो?"

4. इमोजी और टेक्स्ट में:
"I love you, Pookie"

Trending news