Hug Day 2025: हर साल 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है, जो वैलेंटाइन वीक का एक खास दिन है. यह दिन अपने पार्टनर के लिए प्यार और अफेक्शन एक्सप्रेस करने का एक जरूरी दिन होता है. इस दिन को अपने पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए मनाया जाता है.
Trending Photos
Why is Hug Day celebrated: हग डे मनाने का कारण प्यार और केयर की फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना है. एक गले लगाना (हग) न केवल फिजिकली नजदीकी और स्नेह को दिखाता है, बल्कि यह मेंटल और इमोशनल लेवल पर भी बहुत जरूरी है. गले लगाने से शरीर में ऑक्सीटोसिन (लव हार्मोन) का रिलीज होता है, जो स्ट्रेस को कम करता है और खुशी का अहसास कराता है. इसके अलावा, अपने पार्टनर को गले लगाना आपके रिश्ते को मजबूत बना सकता है.
हग डे पर अपने पार्टनर को बधाई देने के स्पेशल तरीके
हग डे को खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल तरीकों से आप अपने पार्टनर को बधाई दे सकते हैं. आप कस्टम गिफ्ट के साथ गले लगाकर अपने पार्टनर को हग डे की बधाई दे सकते हैं. आप रोमांटिक म्यूजिक के साथ एक कैंडललाइट डिनर कर सकते हैं. अगर आप किसी ठंडे जगह पर हैं, तो अपने पार्टनर को एक गर्म स्वेटर या शॉल से लपेट कर हग करें. इस दिन यादगार बनाने के लिए, आप अपने पार्टनर को उनके फेवरेट आर्टिफिशल फ्लावर या फिर स्पेशल गिफ्ट के साथ हग दें. एक हग केवल फिजिकल नहीं होता, बल्कि यह एक इमोशनल कनेक्शन भी बनाता है, जब आप अपने पार्टनर को गले लगाएं, तो उन्हें यह महसूस कराएं कि वह आपकी दुनिया का हिस्सा हैं और उनका होना आपके लिए कितना जरूरी है.
हग डे को स्पेशल बनाने के लिए करें कुछ खास
इस पल को स्पेशल बनाने के लिए आप हग डे का सरप्राइज देते वक्त इस पल को कैमरे में कैद कर सकते हैं, ताकि यह हमेशा के लिए यदागार बन जाए. पार्टनर को गले लगाते वक्त उन्हें कुछ प्यारी बातें बोलें, जैसे "तुमसे गले मिलकर मुझे हर दर्द और चिंता दूर हो जाती है" या "लग जा गले" जैसा कोई रोमांटिक गाना गाएं. इस हग डे को अपने पार्टनर के साथ प्यार और अपनापन जाहिर करने की कोशिश करें. यह दिन केवल गले लगाने का नहीं, बल्कि अपनी फीलिंग्स और रिश्तों को और भी ज्यादा गहरा करने का है.