Can A Marriage Survive Anger Issues: रिश्तों को बहुत ही प्यार से संवारने की जरूरत होती है. यदि लाइफ पार्टनर यदि गर्म दिमाग का मिल जाए तो शादी में अनबन की संभावना बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में रिश्ते को कैसे बचाया जा सकता है, यहां आप जान सकते हैं.
Trending Photos
कोई शादी परफेक्ट नहीं होती है. पति-पत्नी या कपल्स के बीच लड़ाई होना आम बात है और रिलेशनशिप एक्सपर्टस की मानें तो जरूरी भी है. ऐसा माना जाता है कि झगड़े जोड़ों में नजदीकियां लाते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसे झगड़ों में गाली-गलौज और मारपीट शामिल नहीं होता है. मर्यादा में रहकर हर चीज अच्छी लगती है, पर ज्यादातर पुरुष गुस्से में आपना आपा भी खो बैठते हैं.
हालांकि समाज के डर और परिवार के प्रेशर के कारण आमतौर पर औरतें पति के खराब व्यवहार को स्वीकार कर लेती है. लेकिन यदि ऐसा रोज होने लगे तो ठोस कदम उठाना जरूरी हो जाता है. यदि आपके पास अलग होने का विकल्प नहीं है तो गुस्सैल पति को हैंडल करने के ये तरीके बहुत काम आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- मां बनने की सही उम्र क्या है? जानें गाइनकोलॉजिस्ट का जवाब और इसके पीछे का कारण
खुद को शांत रखें
यदि आपका पार्टनर गुस्सैल है, तो मतभेद होने पर खुद को शांत रखने की कोशिश करें. यह तरीका आपके रिश्ते को कमजोर होने से बचाने के साथ झगड़े को बढ़ने से भी रोकता है. इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन रिश्ते को की नींव को मजबूत बनाएं रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है.
गुस्से को गुस्से से हैंडल ना करें
अपने पार्टनर के गुस्से को गुस्से शांत करने की कोशिश ना करें, क्योंकि इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है. क्योंकि गुस्से में कई बार ऐसी बातें मुंह से निकल जाती है, जो पति पत्नी के बीच दरार पैदा कर दे.
सीमाएं निर्धारित करें
रिश्ता चाहे जो भी हो इसमें सीमाओं को निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है. खासतौर पर जब पति या कोई एक पार्टनर गुस्सैल स्वभाव का हो. ऐसा करने से कभी भी आपको ऐसी बातों का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसे सुनने के बाद आप उस व्यक्ति के साथ दोबारा ना रह पाएं.
अपमान और खराब व्यवहार को बर्दास्त ना करें
कई बार लोग अपने खराब व्यवहार को अपने गुस्से के सहारे जस्टिफाई करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में यदि आपका पति गुस्से में आपको गंदी बातें कहे या मारे तो इसे बिल्कुल ना सहें. क्योंकि ऐसा करके आप अपने आने वाले दिनों को खुद के लिए मुश्किल बना देते हैं.
इसे भी पढ़ें- शादी से पहले करना है वेट लॉस? एक्सपर्ट ने बताया 3 महीने में 20 kg कम करने के 10 तरीके