शादीशुदा जिंदगी में हंसी-मजाक, प्यार और लड़ाई-झगड़े सबकुछ चलता रहता है. लेकिन जब बीवी का मूड खराब हो, तो हालात संभालना किसी मिशन इम्पॉसिबल से कम नहीं होता.
Trending Photos
शादीशुदा जिंदगी में हंसी-मजाक, प्यार और लड़ाई-झगड़े सबकुछ चलता रहता है. लेकिन जब बीवी का मूड खराब हो, तो हालात संभालना किसी मिशन इम्पॉसिबल से कम नहीं होता. ऐसे समय में जरा सी भी गलत बात कह दी, तो मामला और बिगड़ सकता है.
अगर आपकी बीवी का गुस्सा पहले से ही हाई है, तो कुछ डायलॉग्स ऐसे होते हैं, जो आग में घी डालने का काम करते हैं. इसलिए हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसे खतरनाक डायलॉग, जो आपको गुस्से में पड़ी पत्नी के सामने कभी नहीं बोलने चाहिए, वरना मामला सातवें आसमान तक पहुंच सकता है.
1. 'अच्छा, अब तुम्हें फिर से क्या हुआ?'
अगर आपकी पत्नी पहले से ही गुस्से में है और आपने यह सवाल कर दिया, तो समझ लीजिए आपकी शाम खराब होने वाली है. यह डायलॉग सुनते ही पत्नी को लगेगा कि आप उनकी फीलिंग्स को हल्के में ले रहे हैं और उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे. इसकी बजाय शांत स्वभाव में पूछें, 'क्या हुआ, बताओ न? मैं सुन रहा हूं.' इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी बात समझने में दिलचस्पी ले रहे हैं.
2. 'ठीक है, सॉरी! अब खुश!'
अगर आपने यह रटे-रटाए अंदाज में कह दिया, तो आपकी बीवी का गुस्सा और बढ़ सकता है. उन्हें लगेगा कि आप सिर्फ फॉर्मेलिटी कर रहे हैं, लेकिन उनके इमोशन की कोई परवाह नहीं कर रहे. अगर माफी मांगनी है, तो दिल से मांगे, जैसे- 'अगर मेरी किसी बात से तुम्हें बुरा लगा, तो मैं सच में सॉरी हूं.' इससे पत्नी को लगेगा कि आप सच में उनके इमोशन की कद्र करते हैं.
3. 'अभी मेरा दिमाग मत खाओ!'
अगर आपने गुस्से में यह डायलॉग बोल दिया, तो समझ लीजिए अब मामला कंट्रोल से बाहर हो सकता है. यह सुनकर पत्नी को लगेगा कि आप उन्हें इरिटेटिंग समझते हैं और उनकी बातों को सीरियसली नहीं लेते. इसकी बजाय थोड़ा धैर्य दिखाएं और कहें, 'चलो, बैठकर आराम से बात करते हैं.' इससे मामला धीरे-धीरे ठंडा हो जाएगा.
4. 'तुम हर बात का बतंगड़ क्यों बनाती हो?'
अगर आपने यह कह दिया, तो यकीन मानिए, अब मामला सुलझने वाला नहीं, बल्कि और बिगड़ने वाला है! इससे पत्नी को लगेगा कि आप हर बार उन्हें ही गलत ठहरा रहे हैं और उनकी भावनाओं की कदर नहीं करते. इसकी बजाय सेंसिटिव बनें और कहें, 'शायद मैंने कुछ गलत कह दिया, चलो इस बारे में खुलकर बात करते हैं.' इससे आपकी पत्नी को लगेगा कि आप उनकी बात को समझना चाहते हैं.