chocolate day 2025: वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है. हर साल चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है. आज के समय में चॉकलेट प्यार का प्रतीक बन गया है. अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो चॉकलेट डे वाले दिन आप चॉकलेट और इन मैसेज की मदद से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
Trending Photos
chocolate day 2025: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक का सबसे खास दिन चॉकलेट डे होता है. चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है. अधिकतर लोग इस दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर दिन को खास बनाते हैं. अगर भी अपने पार्टनर का दिन खास बनाना चाहते हैं तो चॉकलेट के साथ मिठास भरे मैसेज भेज सकते हैं. चॉकलेट और मैसेज देख आपका पार्टनर खुश हो जाएगा.
दिल हमारा चॉकलेट जैसा
इसमें लगा दो ड्राई फ्रूट का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाली तुम्हारे जैसी
हर बार चॉकलेट की तरह मेरे दिल को मीठा कर जाता है आपका प्यार
इसलिए तो आपको खास महसूस कराते हैं हम हर बार
बना रहे दोनों बीच में ये मीठा-मीठा प्यार
हैप्पी चॉकलेट डे
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे
करो वादा की प्यार निभाओगे
जरूरी नहीं की रोज करो याद
बस उस वक्त न भूलना जब अकेले-अकेले
kitkat खाओगे
हैप्पी चॉकलेट डे
तुम्हारे बिना हर दिन है अधूरा
तुम्हारी मुस्कान के बिना लाइफ की मिठास है अधूरी
प्यार करते हैं हम तुमसे बहुत ज्यादा
इसलिए चॉकलेट के साथ करते हैं प्यार का इजहार
कीजिए वादा की चॉकलेट की तरह आपके जीवन में मिठास लाएंगे
आपके हर गम और खुशी में साथ निभाएंगे
दिन आज है बेहद खास
चलो मुंह मीठा करके करें अपने जीवन के खास पलों को याद
हैप्पी चॉकलेट डे
जैसे चॉकलेट की मिठास हमारे दिलों को जोड़ती है
वैसे ही आपका प्यार मेरे दिल को हर दिन और मीठा बना देता है.
हर चॉकलेट के साथ अपने दिल का प्यार भेजा है
मिठास बनी रहे हमारे रिश्ते में यही पैगाम भेजा है
रहना हमेशा साथ, इसलिए चॉकलेट जैसा मीठा तोहफा भेजा है