बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ना केवल अपनी खूबसूरती बल्कि घने और काले बालों के लि भी पॉपुलर हैं. माधुरी दीक्षित बालों की देखभाल के लिए इस तेल का इस्तेमाल करती हैं. आइए जानते हैं इस तेल को बनाने की रेसिपी क्या है.
Trending Photos
बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आप भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. माधुरी दीक्षित न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि घने और शाइनी बालों के लिए भी काफी पॉपुलर रहती हैं. माधुरी ने अपने घने बालों का राज बताया है. दरअसल एक्ट्रेस बालों में होममेड ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. इस तेल से उनके बाल काले और घने रहते हैं. आइए जानते हैं माधुरी दीक्षित का स्पेशल होममेड ऑयल कैसे बनता है.
माधुरी दीक्षित होममेड ऑयल
आधा कप नारियल का तेल, 1 चम्मच मेथी दाना, 1 प्याज और 10 से 20 कड़ी पत्ता
तेल बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कढ़ाई लें. इसमें तेल को गर्म कर लें. जब तेल हल्क गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, मेथी दाना, कड़ी पत्ता डालकर इसे अच्छे से पका लें. अब तेल को ठंड होने के लिए रख दें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे एक बोतल में रख लें.
तेल लगाने के फायदे
नारियल तेल बालों को डैमेज होने से बचाता है. करी पत्ता में एंटी ऑक्सीडेंट समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं कि बालों को नरिश करते हैं. वहीं मेथी दाना बालों की जड़ों को मजबूत बनाता हैं. नारियल तेल, करी पत्ता और मेथी दाना स्कैल्फ की इरिटेशन और डैंड्रफ को कम करते हैं. इस तेल को लगाने से हेयर फॉल की समस्या भी कम हो सकती है.
किसे नहीं लगाना चाहिए ये तेल
अगर आप हेयर फॉल का इलाज करा रहे हैं. हेयर फॉल को रोकने के लिए दवाई का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको अपने बालों में इस होममेड ऑयल को नहीं लगाना चाहिए. अगर आप ये तेल बालों में लगाना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें. बिना डॉक्टर पूछे बालों में तेल ना लगाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.