पकाने से पहले चावल धोना जरूरी है या नहीं? Rice बनाते समय ये गलती कर रहे तो हो जाएंगे बीमार
Advertisement
trendingNow12654020

पकाने से पहले चावल धोना जरूरी है या नहीं? Rice बनाते समय ये गलती कर रहे तो हो जाएंगे बीमार


Is It OK To Eat Unwashed Rice: चावल को धोकर बनाना एक नॉर्मल प्रेक्टिस है, लेकिन अगर आप यह नहीं जानते हैं कि सेहत पर इसका क्या असर होता है, तो यह लेख आपके लिए है. 

 

पकाने से पहले चावल धोना जरूरी है या नहीं? Rice बनाते समय ये गलती कर रहे तो हो जाएंगे बीमार

चाहे सफेद हो या ब्राउन चावल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अनाज में से एक हैं. देश के लगभग हर घर में खाने के लिए चावल बनाया जाता है. इसका एक कारण यह भी है कि चावल को बनाना बहुत ही आसान होता है. इसे बस एक पतीले में पर्याप्त पानी के साथ उबाला होता है जब तक कि यह पूरी तरह से सॉफ्ट ना हो जाए.

वैसे तो ज्यादातर लोग चावल को बनाने से पहले इसे अच्छी तरह से पानी में धोते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राइस मेकिंग के इस स्टेप को छोड़ देते हैं. यदि आप भी इसमें शामिल हैं तो यहां जान लीजिए कि चावल को धोकर बनाकर खाने से सेहत को कितना फायदा पहुंचता है. 

फूड सेफ्टी के नजरिए से जरूरी

जर्नल ऑफ हैज़ार्डस मैटेरियल में प्रकाशित 2021 के एक अध्ययन में पाया गया कि खाना पकाने से पहले चावल धोने से पैकेजिंग के दौरान इसमें मिलने वाले माइक्रोप्लास्टिक 20-40% कम हो जाता है. 

धोने से निकल जाते हैं चावल से टॉक्सिन

हालांकि इस बात के भी सीमित प्रमाण हैं कि व्यावसायिक रूप से उपलब्ध चावल को साफ करने से इसकी आर्सेनिक सांद्रता कम हो सकती है. आर्सेनिक नेचुरल रूप से मिट्टी और पानी में पाया जाता है और इसे जहरीला माना जाता है. ऐसे में चावल की टॉक्सिटी को कम करने के लिए इसे बनाने से पहले धोना एक अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- फ्रेश सब्जियां बस एक छलावा, 'हरा जहर' किया जा रहा स्प्रे, FSSAI ने बताया पहचानने का तरीका

चावल को धोने का सही तरीका

भूरे या सफेद चावल से आर्सेनिक हटाने के लिए आप इसे हल्का उबाल सकते हैं. पानी को निकालने से पहले पांच मिनट के लिए उबलते पानी में चावल डालें फिर इसके बाद चावल को सामान्य रूप से पकाएं. एफडीए के अनुसार, एक भाग चावल में 6 से 10 भाग पानी मिलाकर पकाने और फिर इसके बाद पानी निकालने से अकार्बनिक आर्सेनिक 40-60% तक कम हो सकता है

चावल धोकर बनाने के फायदे

चावल को धोकर बनाने से यह चिपचिपा नहीं बनता है. साथ ही यह फूड सेफ्टी के नजरिए से भी सुरक्षित होता है. इसके अलावा धोने से चावल में छिपे छोटे कीड़े भी अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं. 

इसे भी पढ़ें- सफेद ब्रेड समेत ये 5 फूड फैटी लिवर को बना देगी सिरोसिस, सड़ने लगेगा Liver का कोना-कोना

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 

 

Trending news