35 की उम्र के बाद ओवरी में रह जाते हैं सिर्फ इतने एग, मां बनने में आ सकती हैं अड़चनें
Advertisement
trendingNow12612598

35 की उम्र के बाद ओवरी में रह जाते हैं सिर्फ इतने एग, मां बनने में आ सकती हैं अड़चनें

इन दिनों अधिकतर महिलाएं इनफर्टिलिटी ले परेशान हैं. कुछ महिलाएं नेचुरल कंसीव नहीं कर पा रही हैं. नेचुरल प्रेग्नेंसी कंसीव के लिए ओवरी में एग रिजर्व बेहद जरूरी है. एग रिजर्व की कमी से प्रेग्नेंसी कंसीव में दिक्कत आती है. आइए जानते हैं ओवरी में एग की संख्या कम होने के संकेत 

 

35 की उम्र के बाद ओवरी में रह जाते हैं सिर्फ इतने एग, मां बनने में आ सकती हैं अड़चनें

इन दिनों अधिकतर महिलाएं इनफर्टिलिटी से परेशान हैं. कई महिलाओं में एएमएच AMH का लेवल कम या ज्यादा हो रहा है जिस वजह से महिलाएं नेचुरल कंसीव नहीं करने में दिक्कत हो रही है. नेचुरल कंसीव करने के लिए ओवरी में अच्छी मात्रा में एग होने चाहिए. एग रिजर्व की कमी से प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ सकती है. आइए जानते हैं ओवरी में एग की संख्या कम होने के संकेत 

ओवरी में टोटल अंडे कितने होते हैं 
जन्म के समय एक लड़की की ओवरी में 10 से 20 लाख एग्स होते हैं. लेकिन जब कोई लड़की प्यूबर्टी की उम्र में पहुंचती है तो उसके शरीर में लगभग 3 से 4 लाख एग होते हैं. प्यूबर्टी पर पहुंचने से पहले हर महीने लगभग 10 हजार एग मर जाते हैं. 37 की उम्र में 25,000 एग ही बचते हैं. मेनोपॉज में महिला के सारे एग खत्म हो जाते हैं. इसलिए मेनोपॉज होने के बाद महिलाओं को पीरियड्स नहीं होते हैं. 

अनियमित पीरियड्स 
पीरियड्स के अनियमित होना एग रिजर्व कम होने का बड़ा संकेत होता है. हर महीने पीरियड्स न आना या फिर कम होना ओवरी में एग रिजर्व कम होने का संकेत हो सकता है. कम एग बनने से महिला  का ओवुलेशन भी नहीं होगा, और ओवुलेशन कम होने पर मां बनने की संभावना भी कम रहती है. 

रात के समय पसीना आना
30 साल की उम्र में भी आपको अगर ज्यादा गर्मी लगती है या फिर रात के समय ज्यादा पसीनी आता है, यह आपकी ओवरी में एग रिजर्व कम होने का संकेत हो सकता है. इसके अलावा यह हार्मोनल बदलाव का भी संकेत हो सकता है. 

थकान 
थकान और लो एनर्जी फील करना भी कम एग रिजर्व का संकेत हो सकता है. अंडे की खराब क्वालिटी की वजह से भी हार्मोंन असंतुलन हो सकता है. जिस वजह से बार-बार बहुत जल्दी थकान हो सकती है. 

कंसीव करने में दिक्कत 
आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं हो रही है तो इसका ये मतलब भी हो सकता है कि एग क्वालिटी खराब है या फिर ओवरी में एग रिजर्व कम है. 

मेनोपॉज 
अगर आपके परिवार में किसी को जल्दी मेनोपॉज हुआ था ऐसी स्थिति में एग रिजर्व कम होने का खतरा अधिक बढ़ सकता है. अगर आपकी मां को जल्दी मेनोपॉज आया है तो आपको भी इसका खतरा हो सकता है.

एग रिजर्व 
ओवरी में इमैच्योर और हेल्दी एग की टोटल संख्या को एग रिजर्व कहा जाता है. महिला की उम्र बढ़ने के साथ एग क्वालिटी पर भी असर पड़ता है जिस वजह से कंसीव करने में परेशानी आती है. आपको अगर ये सब लक्षण या संकेत दिखते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जानकर सलाह लेनी चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Trending news