बालों में जूं कर रही परेशान? खुजलाएं नहीं, ऐसे मिटाएं अनचाहे मेहमानों का नामोनिशान
Advertisement
trendingNow12656424

बालों में जूं कर रही परेशान? खुजलाएं नहीं, ऐसे मिटाएं अनचाहे मेहमानों का नामोनिशान

हर कोई चाहता है कि वो उसके खूबसूरत और मजबूत जुल्फों का ओनर हो, लेकिन जूं की मौजूदगी उन्हें काफी परेशान करती है, ऐसे में हमें पता होना चाहिए कि इस अनचाहे मेहमानों से निजात कैसे पाएं.

बालों में जूं कर रही परेशान? खुजलाएं नहीं, ऐसे मिटाएं अनचाहे मेहमानों का नामोनिशान

Remedies For Head Lice: बालों में जूं होना एक आम परेशानी है, ये प्रॉब्लम इंफेक्शियस होती है और जल्दी फैल सकती है. जूं हमारे खून को चूसकर जिंदा रहती हैं और सिर में तेज खुजली पैदा करती हैं. अगर आप बार-बार सिर खुजला रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप इसे जड़ से खत्म करने के उपाय अपनाएं. नीचे कुछ असरदार घरेलू उपाय बताये जा रहे हैं. 

1. नीम का तेल या पत्ता

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुण होते हैं, जो जूं को खत्म करने में कारगर होते हैं.
आप नीम के पत्तों को पानी में उबालें और उस पानी से बाल धोएं.
नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाएं और रातभर छोड़ दें.

2. सिरका का इस्तेमाल
सिरका जूं के अंडों को कमजोर कर उन्हें हटाने में मदद करता है.
आधा सिरका और आधा पानी मिलाकर बालों में लगाएं.
30 मिनट बाद बालों को धो लें और कंघी करें.

3. गीली कंघी करें
गीले बालों में बारीक दांतों वाली कंघी (lice comb) से कंघी करने से जूं और उनके अंडे निकल जाते हैं.
बाल धोने के बाद गीले बालों में जूं हटाने वाली कंघी का उपयोग करें
ये प्रक्रिया हफ्ते में 3-4 बार दोहराएं.

4. लहसुन और नींबू का मिश्रण
लहसुन की तेज़ गंध और नींबू का एसिडिक असर जूं को खत्म करने में मदद करता है.
लहसुन की कुछ कलियां पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं.
इसे बालों में 30 मिनट लगाकर रखें, फिर धो लें.

5. नारियल तेल और कपूर
-नारियल तेल जूं के शरीर पर परत बनाकर उन्हें सांस लेने से रोकता है, और कपूर उन्हें मारने में मदद करता है.
-नारियल तेल में थोड़ा कपूर मिलाकर रातभर बालों में लगाएं.
- सुबह बालों को धोकर जूं हटाने वाली कंघी करें.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

TAGS

Trending news