ग्लोइंग स्किन के लिए इनदिनों विटामिन सी सीरम समेत कई प्रोडक्ट महिलाओं के बीच पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं विटामिन सी सीरम लगाने से आपके चेहरे पर इसका नुकसान भी हो सकता है.
Trending Photos
इन दिनों स्किन केयर काफी पॉपुलर हो रहा है. लड़कियां ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर विटामिन सी सीरम का यूज कर रही हैं. विटामिन सी सीरम को लगाने से त्वचा पर नुकसान भी हो सकता है. चेहरे पर गलत प्रोडक्ट लगाने से फायदा तो नहीं लेकिन नुकसान जरूर होगा. सोशल मीडिया पर स्किन एक्सपर्ट डॉ माधुरी अग्रवाल ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि चेहरे पर कब क्या नहीं लगाना चाहिए.
एक्ने स्किन पर न लगाएं विटामिन सी सीरिम
कई बार लोग ग्लोइंग स्किन की चाहत में चेहरे पर गलत सीरम लगा लेते हैं जिससे स्किन कंडीशन खराब हो जाती है. एक्टिव एक्ने स्किन पर कभी भी विटामिन सी सीरम नहीं लगाना चाहिए. सीरम लगाने से एक्ने की समस्या बढ़ सकती है. एक्सपर्ट के अनुसार एक्ने स्किन पर सैलिसिलिक एसिड या फिर बेंजोईल पेरोक्साइड का इस्तेमाल करना चाहिए.
पिगमेंटेशन स्किन के लिए क्या न लगाएं
झाइयां जिसे पिगमेंटेशन कहा जाता है. पिगमेंटेशन स्किन पर स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पिगमेंटेशन स्किन पर ट्रेनेक्सामिक एसिड या फिर कोजिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्क्रब
स्क्रब त्वचा की डेड स्किन को दूर करता है वहीं स्क्रब करने से त्वचा पर चमक देखने को मिलती है, लेकिन ओपन पोर्स स्किन के लोग भूलकर भी चेहरे पर स्क्रब न करें. स्क्रब करने से आपकी स्किन खराब हो सकती है.
स्किन टाइप
इंटरनेट या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अपने चेहरे पर किसी भी तरह का सीरम न लगाएं. आप पहले स्किन डॉक्टर से अपनी स्किन की जांच करवाएं इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर चेहरे पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.