30+ की महिलाएं तुरंत छोड़ दें ये फूड आइटम्स, वरना आपके शरीर का हो जाएगा कबाड़ा!
Advertisement
trendingNow12655921

30+ की महिलाएं तुरंत छोड़ दें ये फूड आइटम्स, वरना आपके शरीर का हो जाएगा कबाड़ा!

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर की पोषण संबंधी जरूरतें भी बदलती हैं. 30 साल की उम्र पार करने के बाद हमारा मेटाबॉलिज्म धीमा होने लगता है, हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और हार्मोनल बदलाव भी तेजी से होते हैं.

30+ की महिलाएं तुरंत छोड़ दें ये फूड आइटम्स, वरना आपके शरीर का हो जाएगा कबाड़ा!

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर की पोषण संबंधी जरूरतें भी बदलती हैं. 30 साल की उम्र पार करने के बाद हमारा मेटाबॉलिज्म धीमा होने लगता है, हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और हार्मोनल बदलाव भी तेजी से होते हैं. अगर इस उम्र में सही खान-पान पर ध्यान न दिया जाए, तो शरीर जल्दी थकने लगेगा और बीमारियां दस्तक देने लगेंगी.

कुछ ऐसे फूड आइटम्स हैं, जो 30 की उम्र के बाद शरीर के लिए जहर बन सकते हैं. आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में, जिन्हें तुरंत छोड़ देना ही आपके शरीर के लिए फायदेमंद होगा.

1. प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड
चिप्स, इंस्टेंट नूडल्स, फास्ट फूड और पैकेज्ड स्नैक्स में प्रिजर्वेटिव्स और हाई सोडियम कंटेंट होता है, जो ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है. 30+ की उम्र में इनका सेवन दिल की बीमारियों और मोटापे को बढ़ावा देता है.

2. ज्यादा चीनी वाली चीजें
मिठाइयाँ, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस और कैंडीज में हाई शुगर कंटेंट होता है, जो इंसुलिन लेवल को बढ़ाकर डायबिटीज़ का खतरा बढ़ा सकता है. 30 की उम्र के बाद शरीर शुगर को तेजी से मेटाबोलाइज़ नहीं कर पाता, जिससे मोटापा और स्किन एजिंग की समस्या होने लगती है.

3. डीप फ्राइड और जंक फूड
फ्रेंच फ्राइज, समोसे, पकौड़े और बर्गर जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को बढ़ाते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी धीमा कर देता है, जिससे वजन बढ़ने लगता है.

4. हाई कैफीन ड्रिंक्स
बहुत ज्यादा चाय, कॉफी और एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन 30 की उम्र के बाद हड्डियों की सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इनमें कैफीन की अधिक मात्रा होती है, जो शरीर से कैल्शियम को खत्म कर हड्डियों को कमजोर बना सकती है.

5. सफेद ब्रेड और मैदा से बनी चीजें
मैदा से बनी चीजें जैसे व्हाइट ब्रेड, पिज्जा, बिस्किट्स और नूडल्स शरीर में ग्लूकोज स्पाइक्स बढ़ाते हैं, जिससे डायबिटीज और मोटापा होने की संभावना रहती है. इनकी जगह होल व्हीट ब्रेड या मल्टीग्रेन ब्रेड का इस्तेमाल करें.

6. सोडा और कोल्ड ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक्स में भारी मात्रा में चीनी और एसिड होता है, जो दांतों और हड्डियों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. यह शरीर में फैट बढ़ाने के साथ-साथ लिवर पर भी बुरा असर डालता है.

7. ज्यादा नमक वाले फूड आइटम्स
अचार, चटनी, प्रोसेस्ड मीट और नमकीन स्नैक्स में अत्यधिक मात्रा में सोडियम होता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और दिल की बीमारियों का खतरा हो सकता है.

क्या खाएं?
अगर आप 30 की उम्र पार कर चुके हैं, तो अपने खाने में साबुत अनाज, हरी सब्जियां, फल, नट्स, दही और देसी घी जैसी हेल्दी चीजों को शामिल करें. ये न केवल आपको फिट रखेंगे, बल्कि उम्र बढ़ने के असर को भी धीमा कर देंगे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news