पश्चिम बंगाल में कौन सा राम मंदिर बन रहा है? मूर्ति तैयार... अयोध्या वाली तारीख पर हुआ भूमि पूजन
Advertisement
trendingNow12611317

पश्चिम बंगाल में कौन सा राम मंदिर बन रहा है? मूर्ति तैयार... अयोध्या वाली तारीख पर हुआ भूमि पूजन

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर (Ram Temple in West Bengal) बनाने की बात कही गई थी. उस संकल्प को अब अमल में लाया गया है.

पश्चिम बंगाल में कौन सा राम मंदिर बन रहा है? मूर्ति तैयार... अयोध्या वाली तारीख पर हुआ भूमि पूजन

Ram Temple in West Bengal: पश्चिम बंगाल से रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. करोड़ों सनातनी हिंदू और दक्षिणपंथी संगठन बंगाल में भव्य राम मंदिर बनने की खबर सुनकर खुश और गदगद हैं. उनका कहना है कि जिस राज्य में मुस्लिम वोट बैंक का ख्याल रखने के लिए सनातन हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर उनकी अनदेखी होती आई हो, वहां भगवान राम का मंदिर बनना बड़ी बात है. यह एक शुभ संकेत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के लिए अष्टधातु से बनी मूर्ति तैयार हो चुकी है. रामलला का दिव्य मनोहर स्वरूप कांची कामकोटि पीठ से प्राप्त 'अष्टधातु' से बना है. 

मूर्ति तैयार- रामलला की दिव्य मनोहर छवि

मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से मिली जानकारी के मुताबिक रामलला की 8 इंच की मूर्ति बनकर तैयार है. कार्यक्रम के आयोजक ट्रस्ट का कहना है कि जो मूर्ति मंदिर का निर्माण होने के बाद अंततः मंदिर में रखी जाएगी वह 'अलग बड़ी' और बंगाली परंपराओं के अनुरूप होगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब मेगा शो, चुनाव की तारीख करीब आते ही भाजपा ने बनाया 'मिशन टॉप-5

हुमायूं के बाबरी का जवाब 

ट्रस्ट के अध्यक्ष अंबिकानंद महाराज ने कहा, 'हमें कांची कामकोटि पीठ (तमिलनाडु में एक धार्मिक स्थल) से राम लला मिले हैं. रामलला की मूर्ति उनके बाल स्वरूप को दिखाती है. हालांकि मंदिर में रखी जाने वाली मूर्तियां इस मूर्ति से अलग होगीं. मंदिर में तीन तल होंगे. सबसे ऊपरी हिस्से में मां दुर्गा की पूजा करते हुए भगवान राम की मूर्ति होगी जो आश्विन माह में दुर्गा की पूजा का प्रतीक है. दूसरे तल में सीता मैया, भाई लक्ष्मण और भक्त हनुमान के साथ भगवान श्री राम की एक और मूर्ति स्थापित होगी.'

अयोध्या की झलक

मंदिर की संरचना अयोध्या की तरह होगी, लेकिन मूर्तियां बंगाल की संस्कृति दर्शाएंगी. मंदिर की दीवारों पर बंगाली प्रतीकों का इस्तेमाल होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news