Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़, कहा- देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी भ्रष्टाचार, मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2636792

Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़, कहा- देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी भ्रष्टाचार, मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया

Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़. कहा- जनता ने अपनी मंशा चुनाव नतीजों के जरिए दिखा दी है. देश की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो लोग छद्म बरताव दिखाते हैं. उन्हें जनता ने बता दिया कि काठ की हांडी बार–बार नहीं चढ़ती, मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया.

Rajasthan live breaking
LIVE Blog

Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़. कहा- जनता ने अपनी मंशा चुनाव नतीजों के जरिए दिखा दी है.  देश की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो लोग छद्म बरताव दिखाते हैं. उन्हें जनता ने बता दिया कि काठ की हांडी बार–बार नहीं चढ़ती. मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया, जो निभा सके, वही वादा करो. राजस्थान, एमपी, गुजरात और केंद्र में भी बीजेपी का यही रवैया. दिल्ली में भी बीजेपी अपनी मेहनत के दम पर कामयाब हुई है. एक बार किसी को भी कुछ देने के बाद उससे वह छीनना बहुत मुश्किल होता है.

08 February 2025
16:58 PM

Rajasthan Live News: दिल्ली मे भाजपा की जीत पर नागौर मे जश्न का माहौल, भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने की आतिशबाजी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने दिल्ली मे भाजपा की जीत पर दी बधाई, दिल्ली की जनता का जताया आभार.

16:38 PM

Rajasthan Live News: एक निजी फैक्ट्री में पड़े बायो वेस्ट से आसपास के लोगों को भारी परेशानी. सरूपगंज-आबूरोड सड़क मार्ग पर भुजेला के समीप एक निजी फैक्ट्री में पड़ा हुआ है बड़ी मात्रा में बायो वेस्ट, फैक्ट्री संचालक का कहना सीमेंट बनाने के कार्य में लिया जाएगा यह बायो वेस्ट. गुजरात की ओर से लाया जा रहा है यह बायो वेस्ट.

16:38 PM

Rajasthan Live News: चौमूं इलाके से दो नाबालिग बच्चे लापता होने का मामला चौमूं SHO प्रदीप शर्मा को मिली बड़ी सफलता टांटियावास गांव से हुए थे दोनों बच्चे गायब पुलिस ने दोनो बच्चों को किया दस्तयाब 4-5 साल के दोनो बच्चे बिना बताए घर से हो गए थे लापता बच्चों के मिलने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस पुलिस ने नाबालिग दोनों बच्चों को परिजनों को किया सुपुर्द परिजनों चौमूं पुलिस का जताया आभार.

15:58 PM

Rajasthan Live News: फलोदी के विजयनगर ग्रामीणों का पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संकल्प दुर्लभ खेजड़ी वृक्षों की कटाई पर रोक और उसके संरक्षण हेतु बनी धर्म योद्धा पर्यावरण प्रेमियों की टीम खेजड़ी वृक्षों की सुरक्षा व गौ संरक्षण को लेकर 24 घंटे तत्पर रहेगी युवाओं की ये टीम ग्रामीण बुजुर्गों युवाओं ने फलोदी जिले सहित जोधपुर, बीकानेर के साथ पूरे राजस्थान में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक बस उपलब्ध करवाने का भी लिया संकल्प.

 

15:31 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचेगे राजस्थान मंडपम कैबिनेट मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक राजस्थान मंडपम में बैठक को लेकर सभी तैयारी की पूरी कुछ ही देर में सभी मंत्रियों के साथ पहुंचेंगे सीएम भजन लाल शर्मा

15:29 PM

Rajasthan Live News: दिल्ली चुनाव में खिला भाजपा का विजयी कमल. सीएम भजनलाल शर्मा का चला जादू. सीएम भजनलाल ने 13 जनसभाएं की थीं संबोधित. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को किया था संबोधित. कृष्णा नगर, द्वारका, मुंडका, रिठाला, शालीमार बाग, गांधी नगर, मोती नगर, शकूर बस्ती, त्रिनगर, तिमारपुर और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को किया था संबोधित. पार्टी ने प्रवासी मतदाताओं को साधने की दी थी अहम ज़िम्मेदारी. दिल्ली लोकसभा और हरियाणा चुनाव में भी सीएम भजनलाल ने संभाली थी कमान.

14:38 PM

Rajasthan Live News: पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के निवास पर उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली चुनावों में 380 किसान मुखियाओं से की थी मुलाक़ात दिल्ली चुनाव में समर्थन का गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में किया था ऐलान दिल्ली फतह का जश्न पश्चिमी सरहद पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं में दिल्ली विजय का जबरदस्त जोश पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के निवास पर उमड़ी भीड़ बधाईयां देने वालों का लगा तांता कैलाश चौधरी लगातार दो माह तक दिल्ली चुनाव प्रचार में थे व्यस्त.

14:38 PM

Rajasthan Live News: प्रयागराज सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाई संगम में डुबकी डुबकी लगाने के बाद लेटे हुए बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे सीएम भजनलाल शर्मा अपने मंत्रियों के साथ पहुंचेंगे सीएम भजनलाल शर्मा

12:03 PM

Rajasthan Live News: राज्य सिविल सेवा CS चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता. SMS स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का आगाज. ACS अभय कुमार ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ. एसएमएस स्टेडियम में बलून उड़ाकर  किया प्रतियोगिता का शुभारंभ. कार्मिक विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रतियोगिता. 8 से 10 फरवरी तक SMS स्टेडियम और जय क्लब में आयोजन.  भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस, वन सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा,  सचिवालय सेवा के अधिकारियों की लगभग 40 टीमों भाग लेंगी.

11:32 AM

Rajasthan Live News: पुनाना गांव में देर रात को मन्दिर में तोड़फोड़ कालू  बाबा मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना एक युवक पर तोड़फोड़ करने का लगाया आरोप आरोपी युवक बताया जा रहा है CRPF में तैनात घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग हरमाड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस जुटी जांच में.

10:24 AM

Rajasthan Live News: शराब से भरी पिकअप पकड़ी. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर की कार्रवाई पिकअप से शराब के 34 कार्टन किए जब्त. गुप्त बॉक्स बनाकर छिपा रखी थी शराब, पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार. एक अन्य तस्कर हुआ फरार पुलिस गिरफ्तार तस्कर से कर रही पूछताछ.

10:23 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं में अनुराग कॉम्प्लेक्स के सामने मार्केट में लगी आग सूचना पर नगरपालिका की दमकल पहुंची मौके पर पिलानी से भी एक दमकल की गाड़ी बुलाई गई मार्केट में रखे कबाड़ में लगी आग 2- 3 कपड़े की दुकानों में फैली आग लगने के कारणों का फिलहाल नहीं चल पाया पता.

09:32 AM

Rajasthan Live News: फोर्टी और सिडबी के बीच होगा MOU साइन

 

 

08:38 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में बनेगी सिक्योरिटी फोर्स

 

07:00 AM

Rajasthan Live News:डॉ. त्रिभुवन शर्मा बने पहले कुलपति

डॉ. त्रिभुवन शर्मा बने पहले कुलपति, जोबनेर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्याल के कुलपति, राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े ने जारी किए आदेश, नियुक्ति तिथि से 3 वर्ष तक रहेंगे कुलपति पद पर, सौरभ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के डीन हैं डॉ. त्रिभुवन शर्मा.

06:59 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान की जनता के लिए जान भी हाजिर-CM

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब, विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने दिया जवाब, कहा - किसान–मजदूर के बेटे को हर कीमत पर उसकी नौकरी दूंगा, मुख्यमंत्री बोले - मेरी जान भी जाए राजस्थान की जनता के लिए तो इस बात की कोई परवाह नहीं - भजनलाल, कहा - सरपंच से इस कुर्सी तक पहुंचा हूं, मुझे दर्द पता है, सीएम बोले - भगवान किसी को गरीबी ना दिखाए.

06:58 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज, सदन में बोले मुख्यमंत्री, ' सच्चे मन से कर्म कर, विकास की राह चलना है, हर मुद्दे का हल ढूंढ, हर दिन आगे बढ़ाना है, पल–पल आगे बढ़े प्रदेश हमारा, हमें न रुकना–थकना है, हम हमेशा विपक्ष को भी ताकत मानते हैं.

Trending news