Dausa News: दौसा जिले में पंचायत उप चुनाव को लेकर आज दो जगह मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिले की महवा पंचायत समिति की ढण्ड ग्राम पंचायत में सरपंच के उप चुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है.
Trending Photos
Dausa News: दौसा जिले में पंचायत उप चुनाव को लेकर आज दो जगह मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिले की महवा पंचायत समिति की ढण्ड ग्राम पंचायत में सरपंच के उप चुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है. जहां 16 प्रत्याशी मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 5138 मतदाता करेंगे.
वहीं बांदीकुई पंचायत समिति की धनावड़ ग्राम पंचायत में भी वार्ड पंच के लिए वोटिंग की जा रही है. सुबह 8:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक मतदान का समय है. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तत्काल मतगणना शुरू कर प्रणाम भी जारी किए जाएंगे.
मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो इसको लेकर दोनों ही जगह सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए हैं. ढण्ड पंचायत के सरपंच जवाहर सिंह का एक अप्रैल 2024 को निधन हो गया था, जिसके बाद से सरपंच का पद खाली था.
बड़ागांव में भी उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया की जा रही है. सुबह के शुरुआती दौर में मतदान की प्रक्रिया धीमी रही. लेकिन उम्मीद है मतदान में गति आएगी चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए भरसक प्रयास कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की मिन्नते कर है.