Ajmer News: ब्यावर में चिकित्सालय का नया भवन बनाने का विरोध, कलेक्टर के आगे जलाई प्रतियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646342

Ajmer News: ब्यावर में चिकित्सालय का नया भवन बनाने का विरोध, कलेक्टर के आगे जलाई प्रतियां

 Ajmer News: ब्यावर शहर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का नया भवन नरबदखेड़ा में बनाए जाने के आदेश का विरोध. मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के आदेश की प्रतियां जलाई. 

Ajmer News

Beawar, Ajmer News: अजमेर के ब्यावर शहर के जागरूक युवाओं ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का नया भवन नरबदखेड़ा में बनाए जाने के आदेश का विरोध किया है. आदेश के विरोध में शुक्रवार को युवा शक्ति ने धनंजय गौड़ के नेतृत्व में एकेएच के मुख्य गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के आदेश की प्रतियां जलाई. 

विरोध प्रदर्शन के दौरान एकत्रित हुए युवाओं ने जिला कलक्टर होश में आओ, नरबदखेड़ा के आदेश को निरस्त करो, सहित अन्य प्रकार के नारे लगा रहे थे. आक्रोश प्रदर्शन तथा नारेबाजी के पश्चात उपस्थित युवाओं ने जिला कलेक्टर के आदेश की प्रतियों को आग के हवाले कर दिया.  

शहर के युवा धनंजय गौड ने बताया कि जिला कलक्टर ने शहर के हालातों और स्थिति को जाने-समझे बिना ही राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन भवन के लिए ग्राम नरबदखेड़ा में जमीन का आवंटन कर दिया है. जबकि वर्तमान भवन शहर के बीचो-बीच और आमजन के लिए सुगम है.

गौड़ ने शहर के हित को देखते हुए नरबदखेड़ा के आदेशों को निरस्त करने तथा वर्तमान में स्वीकृत बजट से जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच चुके एकेएच की पुराने भवन की मरममत करवाने की मांग की है. साथ ही एकेएच के नए भवन के लिए शहर के उदयपुर रोड स्थित कृषि मंडी परिसर को उचित बताया. 

गौड़ ने बताया कि अगर प्रशासन युवाओं की मांग को पूरा नहीं करता है तो युवाओं की और से आंदोलन को उग्र किया जाएगा. इसकी समस्त जिममेदारी प्रशासन की होगी. 

विरोध प्रदर्शन के दौरान आशुतोष शर्मा, अंकित जोशी, आशीष बिहानी, रमेश जांगिड़, एडवोकेट संदीप बंजारा, विजयराज तंवर , विपिन जावा, मनीष कसाना, आसिफ गौरी, सद्दाम मंसूरी, इमरान, राहुल जाय, हिमांशु जलवानिया, दीपक वैष्णव तथा महेन्द्र चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

Trending news