Mumbai Eye: महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुंबई में मुंबई आई बनाने की योजना बनाई जा रही है. अगर यह योजना पूरी होती है तो इससे आपको मुंबई का पूरा 30 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा.
Trending Photos
Mumbai Eye: लंदन की तरह जल्द ही अब मुंबई में भी फेरिस व्हील देखने को मिलेगी. BMC ने इसकी घोषणा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में की है. अगर यह योजना हकीकत में बदलती है तो मायानगरी में घूमने आए लोगों के लिए फेरिस व्हील आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. बता दें कि BMC ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 74,000 करोड़ का बजट पेश किया है. इसे अबतक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- एक मकान में बसेगा पूरा शहर, नहीं चलेगीं गाड़ियां, रेगिस्तान में सऊदी बना रहा 'अजूबा'
महाराष्ट्र में बनेगा मुंबई आई
BMC लंदन स्थित थेम्स नदी के किनारे पर बने 135 मीटर ऊंचे लंदन आई के तर्ज पर मुंबई में भी मुंबई आई बनाने का प्लान बना रही है. इसे PPP यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया जाएगा. मुंबई आई के जरिए आप देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बर्ड आई व्यू देख पाएंगे. इसमें बैठकर आप मुंबई की ऊंची इमारतें और समुद्र किनारा समेत पूरे शहर का बर्ड आई व्यू देख सकेंगे.
पहले भी रखा गया था प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई आई को लेकर फिलहाल कोई बजट तय नहीं हुआ है और न ही यह तय हुआ है कि यह शहर के किस हिस्से में बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुंबई आई के लिए कम से कम 2-3 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी. वहीं इस विशाल झूले में बैठने के लिए कांच से बने झूले लगे होंगे, जिनमें AC की सुविधा होगी. बता दें कि इससे पहले साल 2008 में भी शिवसेना नेता रविंद्र वाईकर की ओर से मुंबई आई बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. वहीं साल 2022 में इसे बांद्रा रिक्लेमेशन सारगाह में बनाने की योजनाई बनाई गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों के आपत्ति जताने के कारण यह योजना रुक गई.
ये भी पढ़ें- ओडिशा से काम के लिए आए थे, चाकू की नोक पर पति के सामने पत्नी से की हैवानियत
देख पाएंगे मायानगरी का पूरा व्यू
बता दें कि अगर मुंबई आई का निर्माण किया जाता है तो इससे मायानगरी का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा, जिसमें बैठकर आप गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राईव, क्वींस नेकलेस, अरब सागर के समुद्र तट और पूरे शहर में आसमान की बदलती रंगत को देख पाएंगे. वैसे तो मुंबई आई को लेकर कोई बजट और स्थान निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन अगर ये बनकर तैयार होता है तो इससे मुंबई आने वाले पर्यटकों में इजाफा होगा और यहां पर्यटन भी बढ़ेगा.