CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए वोटिंग जारी, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649095

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए वोटिंग जारी, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा

CG Tristariya Panchayat Election 2025 Voting Start: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में सभी जिलों के 53 ब्लॉक की पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. मतदाना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां देखिए लाइव अपडेट....

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए वोटिंग जारी, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा
LIVE Blog

Chhattisgarh Tristariya Panchayat Chunav 2025 First Phase Voting Live Update: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाले  सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए देखते रहिए zee mpcg का लाइव ब्लॉग...

 

17 February 2025
14:05 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: 1 बजे तक हुए मतदान की जानकारी
पुरुष -  43.50
महिला -46.12%
अन्य -5.77
औसत -45.52%

12:55 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

आरंग 25.96%
महिला 26.32% 
पुरुष 25.60%

अभनपुर 31.03%
महिला 33.02%
पुरुष 29.00%

अभी तक रायपुर जिले में 28.02% मतदान हुआ है

12:29 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 11 बजे तक 19.8% मतदान

11:58 AM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: प्रथम चरण - मतदान
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
रायगढ़: 27.12
पुसौर: 24.49
कुल: 25.77  

10:00 AM

CG Panchayat Election Voting: अभनपुर में वोटिंग के दौरान बवाल

अभनपुर क्षेत्र के बेंद्री गांव में मतदान केंद्र में बवाल.. ग्रामीण बैलेट पेपर में चुनाव मुहर सही तरीके से नहीं लगाने का लगा रहे आरोप.. पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला सदस्यों के लिए हो रहा है मतदान..

09:14 AM

CG Panchayat Election Voting: में वोटिंग जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी और तीसरे चरण का 23 फरवरी को होंगे.

08:42 AM

CG Panchayat Election Voting: बीजापुर में वोटिंग जारी

बीजापुर में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 73 मतदान दल मतदान करवा रहे हैं. बीजापुर जिले के तीन जिला पंचायत सदस्य, 31 जनपद सदस्य और 79 सरपंचों के लिए मत डाले जा रहे हैं. 5 पिंक बूथ बनाए गए हैं.

08:26 AM

CG Panchayat Election Voting:  नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा 
छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह से ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. यहां मतदान कराने वाले कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.

 

07:55 AM

CG Panchayat Election Voting: पंचायत चुनाव में जबरदस्त माहौल
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. आज प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की जनता गांव की सरकार चुन रही है.  गांव की जनता सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाल रही है.

 

07:30 AM

CG Panchayat Election Voting: बेमेतरा में वोटिंग शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण की मतदान बेमेतरा में भी शुरू हो गया है.  बेमेतरा में 285 और नवागढ़ में 301 में होंगे चुनाव.

07:27 AM

CG Panchayat Chunav Voting: CM साय के गृह क्षेत्र में भी वोटिंग शुरू 
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहक्षेत्र  बगीचा विकासखंड में भी वोटिंग शुरू हो गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद पंचायत बगीचा में 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बगीचा विकासखंड के 93 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहा है.

07:26 AM

CG Tristariya Panchayat Election 2025 Voting Start: जगदलपुर में वोटिंग शुरू

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बस्तर जिले के जगदलपुर और दरभा ब्लॉक में मतदान शुरू हो गया है. जगदलपुर ब्लॉक में 218 मतदान केंद्र 1 लाख 16 हजार 422 मतदाता मतदान करेंगे. दरभा ब्लॉक के 101 मतदान केंद्रों में 41,207 मतदाता मतदान करेंगे . दरभा ब्लॉक में सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र. मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

Trending news