MP News: शहडोल जिले के धनगवां में अवैध कोयला खदान में मिट्टी धंसने से दंपत्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया.
Trending Photos
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनगवां में अवैध कोयला खदान में खनन के दौरान हादसा हुआ है. जिसमें मिट्टी ढहने से पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कोयला खदान में मिट्टी ढहने से यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है. घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव की है.
यह भी पढ़ें: Accident: सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, सिंगरौली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत; 4 घायल
कोयला खदान धंसने से हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे धनगवां गांव में हुआ. खनन माफिया ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब ग्रामीणों ने हंगामा किया तो मामला उजागर हुआ. सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. रात देर तक जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: रीवा में सड़क पर अचानक हुई पैसों की बारिश, रईसजादों ने फॉच्यूनर की छत पर बैठकर उड़ाए नोट
खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे दंपति
हादसे के बाद अन्य मजदूर मौके से भाग निकले. बुढ़ार थाना प्रभारी के अनुसार दंपती खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे तभी मिट्टी धंसने से वे दब गए. हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर भाग गए. गांव में सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खदान में और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!