Trending Photos
Indore News: प्रयागराज महाकुंभ खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 13 जनवरी से चल रहे इस महाकुंभ में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. महाकुंभ में सरकार द्वारा लगातार साफ-सफाई कराई जा रही है. वहीं, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता से प्रेरित दो युवकों ने महाकुंभ में सफाई करने का प्रण ले लिया है. दोनों युवक इंदौर में ही काम करते हैं. जो अब अपनी नौकरी छोड़कर महाकुंभ की सफाई के लिए जा रहे हैं. वे यहां रुककर घाटों की साफ-सफाई करेंगे.
होटल में करते हैं काम
दरअसल, प्रयागराज में घाटों की साफ-सफाई का निर्णय लेने वाले दोनों इंदौर में ही एक होटल में काम करते हैं. एक युवक निलेश प्रजापति जो अशोक नगर जिले का रहने वाला है. वहीं, दूसरा संजू यादव जो गुना जिले का रहने वाला है. दोनों एक दूसरे को करीब पांच साल से जानते हैं. निलेश पिछले 15 साल से इंदौर में रह रहा है. जबकि संजू दो साल से इंदौर में हैं. दोनों इंदौर की स्वच्छता से प्रभावित होकर प्रयागराज संगम के घाटों के सफाई करने का निर्णय लिया है.
घाटों के अलावा भी करेंगे साफ-सफाई
दोनों युवकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उसने सोशल मीडिया पर महाकुंभ के फोटो और वीडियो देखे हैं, जिसमें प्रयागराज के घाटों काफी गंदगी नजर आई. इसे देखकर उन्होंने फैसला किया कि वे महाकुंभ में जाकर वहां के घाटों की साफ-सफाई करेंगे. दोनों युवकों ने बताया कि वे वहां काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई में मदद करेंगे. घाटों के अलावा भी जहां उन्हें गंदगी नजर आएगी वहां साफ-सफाई करेंगे. प्रयागराज में सफाई के लिए वे अपनी "छोटा हाथी" गाड़ी का भी इस्तेमाल करेंगे.
छोड़ दी नौकरी
जानाकारी के मुताबिक, अशोकनगर के रहने वाले निलेश और गुना के रहने वाले संजू इंदौर के एक होटल में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि जब महाकुंभ जाने के लिए जब छुट्टी मांगी तो नहीं मिला. इसके बाद वे उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. बताया जा रहा है कि वे 24 फरवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.
खुद के खर्चे से करेंगे सफाई
निलेश के पास एक "छोटा हाथी" गाड़ी है, जिससे वे सड़क मार्ग से महाकुंभ तक जाएंगे. दोनों युवक वहां अपने खर्चे से साफ-सफाई करेंगे. उन्होंने इसके लिए कुछ पोस्टर भी छपवाए हैं, जिनमें लिखा है, "सबकी यात्रा बंद, हमारी यात्रा चालू. एलियन ही हमारी पहचान है." "एलियन" नाम उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने के लिए रखा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!