mp news: भोपाल में पीएम मोदी और GIS 2025 को लेकर कई रूट्स पर बदलाव किए गए हैं. भोपाल यातायात पुलिस ने भी लोगों से घर से निकलने से पहले अपने सफर की योजना और दिए गए ऑप्शनल रूट का प्रयोग करने का सुझाव दिया है.
Trending Photos
bhopal traffic news: 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट GIS 2025 की तैयारियां लगभग अपने अंत पर है. भोपाल में हर तरफ इस समिट की ही चर्चा हो रही है. हर भोपाल वासी के लिए ये दो दिन काफी ऐतिहासिक होने वाला है. आपको बता दें कि इस समिट में देश-विदेश से कई बड़े उद्योगपति भोपाल आएंगे. जिसके लिए एमपी सरकार ने व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोड़ा है. उद्योगपति और निवेशकों के अलावा प्रधानमंत्री भी GIS 2025 में शामिल होंगे.
बता दें कि पीएम मोदी आज भोपाल आएंगे और उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शहर के कई रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. घर से निकलने से पहले एक बार इन रूट्स पर जरूर ध्यान दें. क्योंकि आज यानी रविवार को पीएम मोदी भोपाल पहुंचेंगे जिसके चलते राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन और बोट क्लब क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहेगा. भोपाल यातायात पुलिस ने भी लोगों से अपने सफर की योजना और दिए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही अगर भोपाल की जनता को यातायात में असुविधा होती हो तो यातायात हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं.
ऑप्शनल मार्गों का करें प्रयोग
भोपाल में होने जा रहे GIS 2025 और पीएम मोदी के आगमन में दो दिनों तक भोपाल की जनता को यातायात में थोड़ी परेशानी हो सकती है. राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन और बोट क्लब में यातायात प्रभावित होने की वजह से पब्लिक को ऑप्शनल रूट प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है.
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए ऑप्शनल रूट
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने ऑप्शनल मार्ग सुझाए हैं. पुराने भोपाल से नए भोपाल आने-जाने के लिए पॉलिटेक्निक चौराहा के बजाय रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया, लाल परेड ग्राउंड, कंट्रोल रूम और रोशनपुरा मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है. आपको बता दें कि जिन विद्यालयों में परीक्षाएं हो रही हैं, जैसे सेंट जोसेफ को-एड, आनंद विहार स्कूल, कमला नेहरू स्कूल आदि, वहां जाने वाले विद्यार्थियों के लिए vip मार्ग पर भी यातायात की अनुमति दी जाएगी.
पीएम के आने पर ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
बैरागढ़, राजा भोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले लोग भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारक पुर चौराहा होते हुए जा सकेंगे. सीहोर-इंदौर की ओर जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवाजाही कर सकेंगे. भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजा भोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर जा सकेंगे.
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में विधायकों और सांसदों से चर्चा करेंगे जिसके दौरान भी यातायात बाधित रहेगी. इस दौरान दोपहर 3 बजे से सभी तरह के मालवाहक, भारी, व्यवसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इस दौरान आप इन ऑप्शनल रूट का प्रयोग कर सकते हैं.
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले टू विलर और फोर विलर बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज जा सकते हैं. रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले टू विलर और फोर विलर मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर जा सकते हैं. रोशनपुरा चौराहे से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय स्कूल क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से होकर भारत टॉकीज की ओर जा सकते हैं.
आपको बता दें कि 24 फरवरी यानी सोमवार को पीएम मोदी सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित GIS 2025 समिट में शामिल होंगे.