इंदौर में दूसरे की जगह परीक्षा देने राजस्थान से आया साल्वर, बायोमेट्रिक के दौरान अंगूठा भी हो गया मैच! फिर ऐसे हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2657180

इंदौर में दूसरे की जगह परीक्षा देने राजस्थान से आया साल्वर, बायोमेट्रिक के दौरान अंगूठा भी हो गया मैच! फिर ऐसे हुआ खुलासा

MPSSB Exam Solver: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहा अभ्यर्थी पकड़ाया है. साल्वर राजस्थान का रहने वाला है. जो मुरैना के एक युवक की जगह एग्जाम देने गया था. जहां बायोमेट्रिक के दौरान एक अंगूठा भी मैच हो गया. लेकिन फेस ना मैच होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. 

फाइल फोटो

Munnabhai Caught In Staff Selection Board Exam In Indore: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की समूह-5 के अंतर्गत  स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा के दौरान इंदौर में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया है. वह किसी और की जगह परीक्षा दे रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब बायोमेट्रिक की जा रही थी. इस दौरान एक अंगूठा तो मैच हो गया, लेकिन बाकी 9 अंगूलियां नहीं मैच हो रही थी. वहीं, आयरिस स्कैन का मिलान नहीं हुआ. जांच के दौरान सिर्फ एक अंगूठा मैच किया. फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले सौंप दिया गया है.

दूसरे की जगह दे रहा था एग्जाम

दरअसल, मप्र कर्मचारी चयन मंडल की समूह-5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समकक्ष पदों के लिए आयोजित संयुक्त परीक्षा शनिवार को आयोजित हो रही थी. इसी दौरान इंदौर के एमबी खालसा कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. इसका खुलासा बायोमेट्रिक और आयरिस स्कैन मिलाने के दौरान हुआ. जब अंगूठा तो मिल गया, लेकिन आयरिस स्कैन के दौरान फोटो मैच नहीं हुआ. वहीं, जब बाकी 9 अंगूलियों को मिलाया गया तो वो भी मैच नहीं हुई. जिसके बाद उससे पूछाताछ शुरू की गई. इस दौरान परीक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी, डॉ. मनोहर दास सोमानी ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी है.

2 लाख में हुई थी डील

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, जो आरोपी परीक्षा दे रहा था, उसका नाम राहुल है. वह राजस्थान के सिकरी का रहने वाला है और वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है. वहीं, जिसकी जगह परीक्षा दे रहा था वह मुरैना का रहने वाला पवन है. आरोपी पवन के स्थान पर परीक्षा देने के लिए विजय नगर में किसी से दो लाख रुपए की डील की थी, जिसकी जांच जारी है. 

पूछताछ के लिए पुलिस को सौंपा

दूसरे की जगह परीक्षा देने की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद कर्मचारी चयन मंडल के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा नियुक्त फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्य चरणजीत सिंह हुड्ढा (डिप्टी कलेक्टर), नागेंद्र त्रिपाठी (नायब तहसीलदार, मल्हारगंज) और डी.एस. चौहान (उप संचालक, उद्यानिकी विभाग) परीक्षा केंद्र पहुंचे और दूसरे की जगह परीक्षा देने आए युवक से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने जानकारी सही नहीं बताई. इसके बाद उसे कार्रवाई के लिए  लिए छत्रीपुरा पुलिस को सौंप दिया गया.

दोनों पर होगी कार्रवाई

परीक्षा प्रबंधन ने फर्दी सामग्री जब्त कर ली है. पुलिस द्वारा जो परीक्षा देने सॉल्वर आया था और जिसकी जगह परीक्षा देने आया था, दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि एक विशेष कमेटी अलग से भी मामले की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में अभी और बढ़ेगी ठंड! भोपाल-ग्वालियर में लुढकेगा पारा, जानिए लेटेस्ट तापमान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news