चार्ज लेते ही एक्शन में MP कांग्रेस के प्रभारी, जीतू पटवारी-उमंग सिंघार के साथ बैठक में दिए बड़े संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654802

चार्ज लेते ही एक्शन में MP कांग्रेस के प्रभारी, जीतू पटवारी-उमंग सिंघार के साथ बैठक में दिए बड़े संकेत

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी हरीश चौधरी ने काम संभालते ही एक्शन लिया है. उन्होंने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार के साथ बैठक करके बड़े निर्देश दिए हैं. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

MP Politics News: कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली है, जहां उन्होंने बैठक के बाद ही एक्शन लिया है. हरीश चौधरी ने एमपी में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करके स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि किसी को भी ज्यादा ज्ञान देने की जरुरत नहीं है बल्कि काम करने की जरुरत है. सभी को एकजुटता से काम करना है और मुझ से भी हर वक्त अलग-अलग मिलने की जरुरत नही है, क्योंकि मैं खुद ही लगातार भोपाल आउंगा और प्रदेश में हम मिलकर काम करेंगे. इस दौरान बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे. 

दिल्ली में मिले थे उमंग सिंघार और जीतू पटवारी 

दरअसल, जैसे ही हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिल्ली में जाकर उनसे मुलाकात की थी, ऐसे में जैसे ही हरीश चौधरी भोपाल पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले इसी पर काम करने की बात कही. क्योंकि एमपी में कांग्रेस के अंदर अक्सर गुटबाजी की बात सामने आती रही है. ऐसे में उन्होंने सबसे मिलकर काम करने की बात कही है. क्योंकि हमें अगले विधानसभा चुनाव तक बहुत मेहनत करनी है और फिर से एमपी में कांग्रेस की सरकार बनानी है. इसलिए सभी मिलकर मेहनत करेंगे और दिल्ली में मुलाकात से ज्यादा भोपाल में काम करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः प्यार में अंधी हुई तीन बच्चों की मां! दीवार में सुरंग कर भागी सीमा, भटक रहा पति

जुबान पर कंट्रोल करना है: जीतू पटवारी 

हरीश चौधरी राजस्थान से आते हैं, ऐसे में वह मध्य प्रदेश की राजनीति से भी वाकिफ हैं, हालांकि वह एमपी में पहली बार काम करने आए हैं, लेकिन यहां की राजनीतिक परिस्थितियों से जरुर अवगत होंगे इसलिए हरीश चौधरी के सामने ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सभी नेताओं को अपनी जुबान पर कंट्रोल करने की जरूरत की बात कह दी. क्योंकि किसी भी बयान से पार्टी को अक्सर नुकसान उठाना पड़ता है, जबकि भाजपा की यही कोशिश रहती है कि जिला स्तर के नेताओं के बयान को भी वह प्रमुखता से उठा लेते हैं, इसलिए हम सभी को इस जिम्मेदारी का विशेष ध्यान रखना है कि पार्टी का नुकसान बिल्कुल भी न हो. संगठन को अनुशासन के साथ चलाने की जिम्मेदारी हमारी होनी चाहिए. 

बता दें कि कांग्रेस ने भंवर जितेंद्र सिंह के बाद अब हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है, खास बात यह है कि दोनों ही नेता राजस्थान से आते हैं, हरीश चौधरी को कांग्रेस में संगठन का रणनीतिकार माना जाता है, वह पंजाब जैसे बड़े राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं, ऐसे में अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस का संगठन चलाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं माना जा रहा है. यही वजह है कि उन्होंने आते ही एक्शन में काम करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता का मुंह काला करने वाले को ईनाम, धीरेंद्र शास्त्री पर दिया था बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news