चर्चा में PM मोदी से डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात, क्या बनेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630915

चर्चा में PM मोदी से डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात, क्या बनेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष ?

Rajendra Shukla: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से राजेंद्र शुक्ला अचानक से चर्चा में हैं. जिसके बाद से उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चाएं भी तेज होती दिख रही हैं. 

पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

MP BJP State President: मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, क्योंकि अध्यक्ष बनने के लिए कई दावेदार दिख रहे हैं, लेकिन इस बीच सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की है, जिसके बाद से ही सियासी हलचल और तेज हो गई है, राजनीतिक जानकारों ने इस मुलाकात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से जोड़कर भी देखना शुरू कर दिया है. क्योंकि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पहले से शामिल हैं, जबकि अब अचानक उनकी पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद उनके नाम की चर्चा भी तेज हैं, माना जा रहा है कि वह बीजेपी के मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष भी बन सकते हैं. 

राजेंद्र शुक्ला भी बड़े दावेदार

दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ब्राह्मण वर्ग से आते हैं, भाजपा ने ओबीसी वर्ग से आने वाले डॉ. मोहन यादव को सीएम और अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया है, जबकि ब्राह्मण वर्ग से राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम हैं, ऐसे में इस बात की संभावना है कि बीजेपी इसी वर्ग से ही प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. खास बात यह है कि राजेंद्र शुक्ला विंध्य से आते हैं, अगर पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाती है तो एक तीर से दो निशाने साधे जा सकते हैं, क्योंकि वह सर्वण वर्ग में फिट बैठेंगे, दूसरा विंध्य को लंबे समय बाद पार्टी की कमान मिलेगी, इसके अलावा भाजपा में एक नेता एक पद की रवायत चलती है, अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो फिर उनकी जगह कैबिनेट में किसी दिग्गज नेता की एंट्री का रास्ता भी साफ हो जाएगा. यही वजह है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राजेंद्र शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना चल रही है. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP अध्यक्ष की दौड़ दिलचस्प, 2003 से चल रहा यह फॉर्मूला, किसे मिलेगी कुर्सी ?

फरवरी में मिलेगा नया अध्यक्ष

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए हलचल शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि या तो 6 या 7 तारीख तक ही प्रदेश अध्यक्ष पद का ऐलान हो सकता है, नहीं तो फिर दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही  प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को फरवरी में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के लिए प्रतिनिधियों की लिस्ट पर मंथन शुरू हो गया है, मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में 400 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें चार सांसद और 16 विधायक भी शामिल होंगे. 

हालांकि जब तक एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दौरा तय नहीं होता तब तक इसको लेकर हलचल ही रहेगी. लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अंदर ही अंदर खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है. जिसमें राजेंद्र शुक्ला की पीएम मोदी से मुलाकात अहम मानी जा रही है. 

हेमंत खंडेलवाल और नरोत्तम मिश्रा भी दावेदार 

वहीं बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में तेज हैं क्योंकि वह संघ की पहली पसंद हो सकते हैं, चर्चा तो यह भी है कि हेमंत खंडेलवाल के नाम पर संघ और सीएम दोनों की सहमति मानी जा रही है. इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दावेदार माने जा रहे हैं, जानकारों का कहना है कि वह भी साइलेंट तरीके से अपनी फील्डिंग जमा रहे हैं. क्योंकि वह दिल्ली से लेकर भोपाल तक पूरी तरह से एक्टिव दिख रहे हैं. वहीं पड़ौसी राज्य छत्तीसगढ़ में क्षत्रिय वर्ग के नेता किरण देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद से एमपी में इसी वर्ग से अध्यक्ष आने की संभावना कम है, क्योंकि इस वर्ग का मजबूत प्रतिनिधित्व मोहन कैबिनेट में बना हुआ है. हालांकि फिर भी क्षत्रिय वर्ग से पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया और बृजेन्द्र प्रताप सिंह का नाम रेस में शामिल हैं. पन्ना से विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से बढ़ाया गया था. 

राजेंद्र शुक्ला और डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अलावा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा, अर्चना चिटनीस का नाम भी इस रेस में शामिल हैं, जबकि आदिवासी वर्ग से फग्गन सिंह कुलस्ते और सुमेर सिंह सोलंकी का नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की टीम में इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news