इंदौर में लंबे इंतजार के बाद BJP के जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली कमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2623624

इंदौर में लंबे इंतजार के बाद BJP के जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली कमान

Indore BJP Jila Adhyaksh: बीजेपी ने इंदौर में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है, इंदौर शहरी और ग्रामीण दोनों अध्यक्षों के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्ष पूरे हो गए हैं. 

इंदौर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष घोषित

Indore BJP District Presidents: इंदौर में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो गई है, लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने इंदौर शहरी और इंदौर ग्रामीण दोनों ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का ऐलान कर दिया, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हिंतानंद शर्मा ने दोनों अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है, बीजेपी ने सुमित मिश्रा को इंदौर शहर का जिलाध्यक्ष बनाया है, जबकि  श्रवण सिंह चावड़ा को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है, जिसके बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी के सभी 62 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान पूरा हो गया है. 

इंदौर में सबसे आखिर में घोषणा 

इंदौर में सबसे आखिरी में बीजेपी ने जिलाध्यक्षों को नामों की घोषणा की है, क्योंकि यहां आखिर तक सीनियर नेताओं में लंबी जद्दोजहद और खींचतान देखी गई थी, जिसके बाद बीजेपी सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को अध्यक्ष बना दिया है. खास बात यह है कि इंदौर में भी बीजेपी किसी जिलाध्यक्ष को रिपीट नहीं किया है, यहां भी नई नियुक्तियां ही की गई हैं. हालांकि भाजपा ने सीनियर नेताओं के बीच समन्वयय बनाने की कोशिश की है. 

रमेश मेंदोला ने बढ़ाया था सुमित मिश्रा का नाम 

बताया जा रहा है कि इंदौर में बीजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष बनाए गए सुमित मिश्रा का नाम बीजेपी के सीनियर विधायक रमेश मेंदोला की तरफ से बढ़ाया गया था, मेंदोला को सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता है, ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी सहमति भी सुमित मिश्रा के नाम पर रही होगी, इसके अलावा इंदौर ग्रामीण की कमान श्रवण सिंह चावड़ा को दी गई है. जिलाध्यक्षों की घोषणा से पहले मोहन सरकार में सीनियर मंत्री तुलसी सिलावट ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की थी, ग्रामीण अध्यक्ष उनके ही समर्थक माने जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी ने इंदौर में भी समन्वयय बनाया है. 

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की टीम में इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !

मध्य प्रदेश में BJP ने बनाए 62 जिलाध्यक्ष 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश ने 9 लिस्टों में 62 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है, मध्य प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के पहले 60 जिले हुए करते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने 62 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, क्योंकि सागर और धार जिले में बीजेपी ने इस बार शहरी के साथ-साथ ग्रामीण जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है. बीजेपी ने कई जिलों में पुराने जिलाध्यक्षों की कमान दी है. 

मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष 

वहीं इंदौर में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की कवायद तेज हो सकती है. सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में तेजी आ सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार का एक्सीडेंट, कांग्रेस ने पूछा हादसा या षडयंत्र

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news