इस साल भी MP में नहीं होगा IPL का एक भी मैच, टिकट को लेकर चल रहा विवाद, 7 साल पहले हुआ था आखिरी मैच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649698

इस साल भी MP में नहीं होगा IPL का एक भी मैच, टिकट को लेकर चल रहा विवाद, 7 साल पहले हुआ था आखिरी मैच

madhya pradesh news-दुनिया की सबसे फेमस लीग आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से शुरू होगी, जो 25 मई 2025 तक चलेगी. आईपीएल के पहले मैच में मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ी आमने-सामने होंगे लेकिन इस साल भी एक भी मैच मध्यप्रदेश में नहीं होगा.

 

 इस साल भी MP में नहीं होगा IPL का एक भी मैच, टिकट को लेकर चल रहा विवाद, 7 साल पहले हुआ था आखिरी मैच

ipl in madhya pradesh-मध्यप्रदेश में साल 2018 के बाद लगातार सातवें साल भी आईपीएल का एक भी मैच नहीं मिला है. मध्यप्रदेश को इस बार भी आईपीएल की मेजबानी न मिलने से यहां के फैंस मायूस नजर आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 के शेड्यूल में मध्यप्रदेश के मैच मिल सकते हैं, खासकर की इंदौर के होल्कर स्टेडियम को तो एक मैच जरूर ही मिल सकता है. पिछले साल 14 जनवरी को यहां के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैच खेला गया था. 

13 शहरों में होंगे मुकाबले

इस बार आईपीएल में 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे. इसमें 12 डबल-हेडर शामिल होंगे, ये मैच दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. पहला मैच पिछले साल के चैम्पियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. फाइनल मैच भी कोलकाता में ही खेला जाएगा. बात करें इंदौर के होलकर स्टेडियम की तो अब तक नौ अंतर्राष्ट्रीय मैच और इतने ही आईपीएल के मुकाबले यहां हो चुके हैं. 

पंजाब ने बनाई थी दूरी

होलकर स्टेडियम को 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना होम ग्राउंड बनाया था, इस मैदान पर 2011 से लेकर 2018 तक जो 8 आईपीएल मैच हुए, लेकिन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने फ्री पासेस को लेकर हुए विवाद के बाद इंदौर से दूरी बना ली. इसके बाद किसी भी फ्रेंचाइजी ने होलकर स्टेडियम की तरफ नहीं देखा. जानकारी के अनुसार किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा ने फ्री पासेस को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. पंजाब की ऑनर प्रीति जिंटा ने इंदौर प्रशासन और पुलिस पर टिकट पास के लिए परेशान करने के आरोप भी लगाए थे.

खिलाड़ी कर चुके हैं सराहना

बता दें कि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी होलकर स्टेडियम की तारीफ कर चुके हैं. 2023 में आईपीएल का शेड्यूल जारी करते समय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि जिन प्रदेशों और शहरों की टीमें आईपीएल में नहीं हैं, वहां कम से कम एक-दो मैच होने चाहिए. हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापट्नम, अहमदाबाद, नई दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, बैंगलुरु इन 13 शहरों में मैच खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़े-शादी के बाद जागी पढ़ने की जिद, 16 सालों के बाद परीक्षा देने पहुंची महिला, बेटी ने बैठकर दिया साथ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news