इंदौर एयरपोर्ट इस वजह से 4 दिन तक स्टैंडबाय पर रहेगा, जानिए क्यों आ सकते हैं प्राइवेट जेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2655039

इंदौर एयरपोर्ट इस वजह से 4 दिन तक स्टैंडबाय पर रहेगा, जानिए क्यों आ सकते हैं प्राइवेट जेट

भोपाल में 24 और 25 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर इंदौर में भी तैयारियां चल रही हैं.

इंदौर की खबरें

GIS Summit: भोपाल में 24 और 25 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर इंदौर में भी तैयारियां चल रही हैं. इसलिए इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट को भी चार दिन तक स्टैंडबाय पर रखा जाएगा, क्योंकि GIS समिट में दुनियाभर से लोग आने वाले हैं, ऐसे में भोपाल के एयरपोर्ट पर चार दिन तक वीवीआईपी लोगों के प्राइवेज जेट उतरेंगे, ऐसे में अगर भोपाल एयरपोर्ट पर जगह की कमी दिखती है तो फिर इंदौर एयरपोर्ट को भी स्टैंडबाय पर रखा है, जहां भोपाल में जगह की कमी होने के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर विमान उतारे जाएंगे, इसलिए इंदौर एयरपोर्ट पर भी तैयारियां कर ली गई हैं. 

भोपाल एयरपोर्ट पर कम हो सकती है जगह 

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट को यह जानकारी दी गई है कि भोपाल एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहता है, यहां फिलहाल विमानों के पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह भी है, लेकिन इसके बाद भी भोपाल में मेहमानों को बेहतर सुविधा मिले इसलिए इंदौर एयरपोर्ट पर भी पार्किंग की जगह रिजर्व रखी गई है. क्योंकि अगर जरुरत पड़ती है तो पहले मेहमानों को भोपाल में उतारा जाएगा, उसके बाद विमान फिर से उड़ान भरकर इंदौर पहुंच जाएगा और यहां पार्किंग की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी से लेकर गृहमंत्री शाह तक आ रहे मध्यप्रदेश, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बता दें कि इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां 26 विमानों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, भोपाल में अगर नियमित उड़ानों के अलावा आने वाले ज्यादा विमान और पार्किंग कम पड़ती है तो फिर इंदौर में इन विमानों को भेजा जाएगा, जिसके लिए इंदौर एयरपोर्ट के सीनियर अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है, इसके लिए सभी तरह की सुविधाएं वहां बना दी गई हैं, क्योंकि भोपाल का GIS समिट मध्य प्रदेश में निवेश के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. 

भोपाल आएंगे कई वीवीआईपी 

दरअसल, भोपाल में होने वाले GIS समिट में कई वीवीआई आने वाले हैं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के बीच ज्यादा दूरी नहीं है, ऐसे में 25 फरवरी को समिट खत्म होने के बाद वीवीआईपी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं, इसलिए इनके चार्टर विमानों का भोपाल से इंदौर आना तय माना जा रहा है, जिसके चलते ही इंदौर एयरपोर्ट पर भी सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं, ताकि वीवीआईपी लोगों के जेट यहां उतर सके. 

ये भी पढ़ेंः एक्शन में MP कांग्रेस के प्रभारी, जीतू पटवारी-उमंग सिंघार के साथ बैठक में दिए संकेत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news