आधी रात घर में मिला पत्र, खोलकर पढ़ते उड़े होश, लिखा-मुझे शांति से चोरी करने दो, वरना..
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654450

आधी रात घर में मिला पत्र, खोलकर पढ़ते उड़े होश, लिखा-मुझे शांति से चोरी करने दो, वरना..

MP News: ग्वालियर में बढ़ रहे चोरी के मामलों के बीच एक अनोखा मामला सामने आया है. एक अजीब चोर गिरोह सामने आया है, जो वारदात करने के लिए चिट्‌ठी लिखकर चेतावनी दे रहा है. चोर ने शहर के एक घर में चिट्ठी फेंंका है. 

 

सांकेतिक फोटो

Gwalior Robbery News: आए दिन एमपी के ग्वालियर से चोरी की खबरें सामने आ रही है. एक बार फिर से ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इस बार एक अनोखा चोर देखने को मिला है जो चोरी करने से पहले धमकी भरे पत्र पर चोरी करने के लिए इजाजत मांगता है. इतना ही नहीं इजाजत के साथ-साथ उस पत्र पर जान से मारने की बात भी कहता है. 

गोला का मंदिर की सूर्य विहार कॉलोनी में एक घर में चोर ने चिट्‌ठी छोड़ी है. जिसमें लिखा है "मैं एक चोर हूं. मुझे शांति से चोरी करने दो, नहीं तो सबको मार डालूंगा.

क्या है पूरा मामला 
ग्वालियर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम श्रीवास के घर देर रात एक अज्ञात बदमाश ने पत्थर में चिट्ठी लपेटकर फेंकी. इस चिट्ठी में लिखा था कि मैं एक चोर हूं मुझे चोरी करने दो, नहीं तो मैं सबको मार डालूंगा. मेरे साथी, हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तुम लोग मरोगे. हमारे साथी से एक और दिन हमें शांति से चोरी करने दो. भोलाराम ने कॉलोनी के लोगों को इस चिट्ठी को दिखाया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई.

2 साल से हो रहीं हैं चोरी 
दो साल से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिससे कारण इलाके लोग रातभर जागने को मजबूर हैं. उन्हें डर है कि कहीं कोई बड़ी घटना न हो जाए. लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं कोई घटना न हो जाए. 

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना का खबर मिलते ही एमपी पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंचती है लेकिन पुलिस को इस मामले से रिलेटेड कुछ नहीं मिलता है. फिलहाल पुलिस ने पर्ची को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में पुलिस का कहना है कि, ये हरकत किसी बच्चे कि लग रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 

चोरी का एक और मामला 
ग्वालियर में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही इसी इलाके से चोरी का एक और मामला सामने आया था जहा चोरों की टोली एक सूने से घर में चोरी करने के लिए घुसे थे. लेकिन पड़ोसी की सतर्कता से चोरों की सारी कोशिश नाकाम हो गई थी. पड़ोसी ने CCTV कैमरे में चोरों को ताला तोड़ते देखा और तुरंत आसपास के लोगों को बुला लिया था जिसके बाद से चोर की जमकर पिटाई हुई और फिर उन्हें  पुलिस के हवाले कर दिया गया था.  इस बार चोरों ने कॉलीनी के धर्मेंद्र तोमर के मकान को निशाना बनाया था.

Trending news