Tulsi Silawat Son Wedding: मध्य प्रदेश में बीजेपी के दो विधायक अब समधी बन गए हैं, जिनमें एक मोहन सरकार में मंत्री भी हैं, शादी में सीएम मोहन यादव भी पहुंचे थे.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी के दो सीनियर विधायक और पुराने मित्र अब आपस में समधी बन गए हैं, क्योंकि दोनों विधायकों में एक का बेटा और बेटी आपस में शादी के बंधन में बंध गए हैं, शादी में सीएम मोहन यादव भी पहुंचे और वर-वधु को बधाई दी, क्योंकि इनमें से एक विधायक मोहन सरकार में सीनियर मंत्री हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं, जबकि दूसरे विधायक भी मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं, शादी समारोह भोपाल के पास सीहोर में आयोजित हुआ था.
तुलसी सिलावट और विष्णु खत्री बने समधी
मोहन सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और भोपाल की बैरसिया सीट से बीजेपी के विधायक विष्णु खत्री ने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया है दोनों आपस में समधी बन गए हैं, क्योंकि मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की बेटी वसुधा गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी का आयोजन सीहोर में आयोजित किया गया था, जिसमें देर रात मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे और उन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया, इस दौरान सीएम मोहन ने दोनों विधायकों को समधी बनने की बधाई भी दी.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी से लेकर गृहमंत्री शाह तक आ रहे मध्यप्रदेश, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दी बधाई
तुलसी सिलावट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं, ऐसे में सिंधिया ने भी सीहोर पहुंचकर विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी. बता दें कि इंदौर की सांवेर सीट से विधायक तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, जबकि वह मोहन सरकार में भी मंत्री हैं. इसलिए इस शादी में कई नेताओं का जमावड़ा देखा गया.
बता दें कि मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक विष्णु खत्री भले ही पहले अलग-अलग पार्टियों में थे, लेकिन दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, बाद में दोनों एक ही पार्टी में हो गए, जबकि अब दोनों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई है. ऐसे में इस आयोजन पर दोनों परिवार बेहद खुश नजर आए. अब दोनों समधी विधानसभा में भी साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः इंदौर एयरपोर्ट इस वजह से 4 दिन तक स्टैंडबाय पर रहेगा, क्यों आ सकते हैं प्राइवेट जेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!