Live Breaking: जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, कोई घायल नहीं; महाकुंभ जा रहे यात्रियों पर फेंके गए पत्थर
Advertisement
trendingNow12597499

Live Breaking: जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, कोई घायल नहीं; महाकुंभ जा रहे यात्रियों पर फेंके गए पत्थर

12 December Live Breaking News: इस लाइव ब्लॉग में हम आपको देश और दुनिया की तमाम छोटी और बड़ी खबरें मुख्तसर अंदाज में सही समय पर पहुंचाएंगे. पल-पल के अपडेट्स के लिए बनें रहें हमारी इस लाइव ब्लॉग के साथ 

Live Breaking: जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, कोई घायल नहीं; महाकुंभ जा रहे यात्रियों पर फेंके गए पत्थर
LIVE Blog

12 December Live Breaking News: कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपये देने का रविवार को वादा किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा घोषित यह तीसरा प्रमुख चुनावी वादा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है. सचिन पायलट ने कहा, 'हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं. इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे. यह कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे.'

 

Live Blog: देश-दुनिया की तमाम छोटी और बड़ी खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...

 

12 January 2025
23:25 PM

जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, कोई घायल नहीं

महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर एक पत्थर फेंका गया, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए दी. अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

23:10 PM

पौड़ी में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 22 अन्य लोग घायल

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में रविवार को एक बस के खाई में गिरने से छह यात्रियों की मृत्यु हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दहलचौरी के पास उस समय हुई, जब बस अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे के समय बस पौड़ी से दहलचौरी जा रही थी और वाहन में कुल 28 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

22:51 PM

संभल में प्रशासन ने एक दर्जन ‘अवैध’ दुकानों को हटाने का आदेश दिया

उत्तर प्रदेश के संभल में सदर थाने के सामने ऐतिहासिक ‘अकर्म मोचन कूप’ के पास बनी एक दर्जन ‘अवैध’ दुकानों को प्रशासन ने हटाने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने कथित तौर पर अतिक्रमण की गई जमीन पर बनी दुकानों के मालिकों को यह आदेश जारी किया.

22:31 PM

हाई कोर्ट ने असम में कुछ इलाकों को छोड़कर पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दी

गौहाटी उच्च न्यायालय ने असम में कुछ इलाकों को छोड़कर पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. नौ याचिकाओं में जिन क्षेत्रों की परिसीमन प्रक्रिया को अदालत में चुनौती दी गई है, उसके अलावा सभी जगहों पर चुनाव कराए जा सकेंगे. न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की पीठ ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया. आदेश की प्रति रविवार को उपलब्ध हुई. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अब पंचायत चुनाव 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद ही मार्च के अंत या अप्रैल के मध्य में कराए जा सकेंगे.

22:04 PM

पंजाब किंग्स ने 2025 आईपीएल के लिए श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रविवार को मार्च में शुरू होने वाले नये सत्र से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स का कप्तान घोषित किया गया. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2024 में खिताब दिलाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था, जिससे वह पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.

21:16 PM

Delhi Chunav: बीजेपी ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को दिया टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें सिर्फ मोहन सिंह बिष्ट का नाम है, जिन्हें मुस्तफाबाद उम्मीदवार बनाया गया है.

21:05 PM

वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल छागला का निधन

देश के प्रमुख वकीलों में से एक वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल छागला का मुंबई में रविवार को निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल छागला 85 वर्ष के थे. बॉम्बे उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एम.सी. छागला के बेटे इकबाल छागला कुछ दिनों से बीमार थे. वह बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आर.आई. छागला के पिता थे. सूत्रों के अनुसार मुंबई के वर्ली श्मशान घाट में सोमवार को छागला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। छागला का जन्म साल 1939 में हुआ था.

20:47 PM

महाकुंभ से पहले संगम तट पर किया गया 'नमामि गंगे यज्ञ'

प्रयागराज में महाकुंभ पर अमृत स्नानों से ठीक एक दिन पहले रविवार को संगम तट पर नमामि गंगे टीम द्वारा भव्य 'नमामि गंगे यज्ञ' का आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन का उद्देश्य गंगा की पवित्रता, स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक संकल्प लेना था. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यज्ञ के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं और गंगा सेवा दूतों ने गंगा के निर्मल प्रवाह के लिए आहुतियां अर्पित कीं. यह आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया.

20:37 PM

दिल्ली के द्वारका में ‘हिट एंड रन’ मामले में बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की मौत

दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार तड़के कथित ‘हिट एंड रन’ मामले में 64 वर्षीय एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तम नगर के विश्वास पार्क के पास हुई दुर्घटना के बारे में पुलिस को सुबह 8.56 बजे सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान इंद्रजीत मलिक के रूप में हुई है. वह विश्वास पार्क इलाके का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया.

20:24 PM

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में कुटरू पुलिस स्टेशन के दो जवान घायल हो गए हैं. यह घटना उस समय हुई जब जवान आज एरिया डोमिनेशन ड्यूटी कर रहे थे. घायलों का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीजापुर पुलिस ने कहा कि घायल जवानों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं.

20:13 PM

कमरे में अंगीठी के कारण दम घुटने से पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति की बंद कमरे में रात भर अंगीठी जले रहने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में रविवार को उस समय पता चला जब कमरे से कोई गतिविधि न होने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप शर्मा ने बताया कि धनंजय (50), उनके बेटे अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) ने शनिवार रात को कमरे में गर्माहट के लिए अंगीठी जलाई और उसे बिना बुझाए सो गए.

13:37 PM

इंडिया गठबंधन बरकरार है

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा,'इंडिया गठबंधन बरकरार है. इंडिया गठबंधन क्षेत्रीय दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए बनाया गया था. समाजवादी पार्टी अभी भी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की राह पर है. यह उन दलों के साथ खड़ी है जो भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं' 

13:19 PM

शिंदे ने की बाइक-ऑटो की सवारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में ऑटो फेस्ट 2025 में बाइक और ऑटो की सवारी की.

12:08 PM

बीजेपी को किसी की जान की परवाह नहीं

केजरीवाल ने कहा,'30 सितंबर 2024 को रेलवे ने इस जमीन का टेंडर किया था. गरीब झुग्गी वालों को यह नहीं पता. बीजेपी वाले इतने बेशर्म हैं, देशद्रोही हैं, वे इन झुग्गी वालों को धोखा दे रहे हैं. वे झुग्गी के अंदर सो रहे थे. 27 दिसंबर को दिल्ली के एलजी ने इस झुग्गी की जमीन का लैंड यूज बदल दिया. 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही इनकी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी. ये लोग सिर्फ 2 दिन इंतजार करेंगे. दिसंबर 2015 में बीजेपी वालों ने इसी झुग्गी को तोड़ने की कोशिश की थी. मैं तब तक मुख्यमंत्री बन चुका था, रात के 2 बजे मैंने अपने सारे अफसरों को जगाया, झुग्गी के अंदर आया और उनकी झुग्गियां बचाईं. मैंने झुग्गी नहीं टूटने दी, मैं गलत नहीं हूं, मैंने झुग्गी नहीं टूटने दी. बीजेपी को किसी की जान की परवाह नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने दोस्तों, जमीन और उनके पैसों की परवाह है.'

11:58 AM

झुग्गी-झोपड़ी तोड़ना चाहती है भाजपा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ियों में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा से ज्यादा दगाबाज पार्टी कोई नहीं है. वो दिल्ली वालों की झुग्गी-झोपड़ी तोड़ना चाहती है. 

11:36 AM

बिहार बंद को लेकर गरजे पप्पू यादव

पटना: बिहार बंद का ऐलान करने वाले पप्पू यादव ने कहा कि सरकार का राम राम सत्य करना है. जो लोग छात्र विरोधी हैं उनका राम सत्य है. बिहार के लोग सड़कों पर हैं, छात्र सड़कों पर हैं, हर कोई बिहार बंद का सपोर्ट कर रहे हैं. 

11:18 AM

दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के मौके पर दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाने में हिस्सा लिया.

10:28 AM

बिहार बंद के दौरान पटना में विरोध प्रदर्शन

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज 'बिहार बंद' का आह्वान किया है.

10:15 AM

महाराष्ट्र के नासिक में टेम्पो-ट्रक की टक्कर, आठ लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के नासिक में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नासिक जिले में टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.

09:37 AM

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर

ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय दी है. 

09:07 AM

केंद्रीय मंत्री ने स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा,'आज स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती है. हम सभी इस अवसर पर यहां आए हैं. हम यहां एक छोटी मैराथन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में भारत के युवा न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को एक नया आकार देंगे। हमारे युवाओं में दुनिया को आकार देने की क्षमता है.'

08:44 AM

दिल्ली में कोहरे का कहर जारी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है, जिससे शीतलहर जारी है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से दृश्य

08:22 AM

कोहरे में ढका ताजमहल

आगरा: शहर में शीतलहर के चलते ताजमहल कोहरे की पतली परत से ढका हुआ है. ताज व्यू पॉइंट से लिया गया वीडियो. 

08:20 AM

शीतलहर के दौरान संगम में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

यूपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से पहले श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, जबकि शहर में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है.

07:43 AM

शीतलहर के चलते उड़ानें रद्द

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के चलते कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है.

(इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दृश्य)

07:27 AM

स्पैडेक्स डॉकिंग मिशन पर बड़ा अपडेट

इसरो स्पैडेक्स डॉकिंग मिशन: इसरो ने ट्वीट किया,'15 मीटर और उसके बाद 3 मीटर तक पहुंचने का परीक्षण प्रयास किया गया है. अंतरिक्ष यान को सुरक्षित दूरी पर वापस ले जाया जा रहा है. डेटा का आगे विश्लेषण करने के बाद डॉकिंग प्रक्रिया की जाएगी.'

07:02 AM

ग्रेटर नोएडा में लगी भयंकर आग

ग्रेटर नोएडा की कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमाके हुए. जिस जगह आग लगी, उसी के नजदीक रिहायशी इलाका भी था. बताया जा रहा है कि जेसीबी की मदद फैक्ट्री दीवार तोड़कर 25 गायों को सुरक्षित निकाला गया. आग बुझाने के लिए 20 दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गईं. 

07:01 AM

पेपर लीक कब बंद होगा? पप्पू यादव

पप्पू यादव ने सवाल करते हुए कहा कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा. आर्थिक रूप से कमजोर लोग खेत बेचकर बच्चों को पढ़ाते हैं, क्या उनका सपना पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा,'बीपीएससी के चार लाख अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुछ राजनीतिक दलों और कोचिंग माफियाओं और कुछ एजेंट टाइप के लोगों द्वारा कमजोर किया गया. मेरा बच्चों के भविष्य से राजनीति का कोई इरादा नहीं है. 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया गया है, जिसका बीपीएससी छात्रों ने समर्थन किया है.'

06:59 AM

बिहार बंद पर पप्पू यादव एक्टिव

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. पटना में शनिवार को उन्होंने कहा,'बीपीएससी परीक्षा अब मुद्दा नहीं है. मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना. आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना. हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं. जो भी पेपर लीक हो रहा है, चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो, माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है.'

06:58 AM

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस जारी करेगी तीसरी गारंटी

कांग्रेस आज AICC में दिल्ली चुनाव को लेकर तीसरी गारंटी का ऐलान करेगी. सचिन पायलट कल युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते से जुड़ी तीसरी गारंटी का ऐलान करेंगे.

06:57 AM

शिरडी में राज्य भाजपा कार्यकारिणी की मीटिंग करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शिरडी में राज्य भाजपा कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करेंगे. रविवार को महाराष्ट्र के शिरडी में होने वाली राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में हज़ारों प्रतिनिधि शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

06:56 AM

राष्ट्रीय युवा दिवस में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में हिस्सा लेंगे. वे पूरे भारत से आए 3000 युवा नेताओं से बातचीत करेंगे. इस मौके पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news