Live: आतिशी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, उधर BJP में बैठकों का दौर जारी
Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Feb 09, 2025, 03:10 PM IST
पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व आईएएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म हो चुका है. लोग आगे बढ़ना चाहते हैं. जनता कह रही है कि अब और तोड़फोड़ नहीं, दिल्ली को ऐसी राजधानी बनाइए जो दुनिया के लिए एक उदाहरण हो, अब हम दिल्ली को स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ बनाएंगे.
#WATCH | Delhi: Former Puducherry LG and former IAS officer Kiran Bedi says, "...Now the era of allegations and counter-allegations is over. People want to move forward now...The public says no more demolitions, make Delhi the capital so that it can become an example for the… pic.twitter.com/XGWCAmAo8R
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए . इस कार्रवाई के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है . बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है .
Chhattisgarh: 31 Naxalites killed in an encounter with security forces in the forests under the National Park area of District Bijapur. Search operation is going on: IG Bastar, P Sundarraj pic.twitter.com/Op6Y9DEjxZ
आप नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज निवास से प्रस्थान किया. कल हुए चुनाव में में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. जबकि आप को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं.
#WATCH | AAP leader Atishi leaves from Raj Niwas after submitting her resignation as Delhi CM
बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
- नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ नेशनल पार्क इलाके में हो रही है, जहां DRG और STF के जवान बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले थे. अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
10:15 AM
दिल्ली के नए सीएम को लेकर हलचल तेज.. होने वाली BJP की बड़ी बैठक
चुनाव परिणामों के बीच दिल्ली के नए सीएम को लेकर BJP में हलचल तेज हो रही है. BJP नेतृत्व एक बड़ी बैठक करने वाला है. बीजेपी जातीय तथा क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश कर रही है. प्रवेश वर्मा, दुष्यंत गौतम, मनजिंदर सिंह सिरसा और विजेंद्र गुप्ता सहित कई नामों पर चर्चा चल रही है. फिलहाल दिल्ली BJP के प्रभारी जय पांडा ने कहा है कि अगले 10 दिनों में दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
09:30 AM
अपने गांव मुंडका पहुंचे प्रवेश वर्मा.. पिता की समाधि पर टेका मत्था
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पश्चिम दिल्ली के मुंडका स्थित डॉ. साहिब सिंह वर्मा समाधि स्थल पर अपने पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | BJP winning candidate from New Delhi seat Parvesh Verma pays floral tribute to his father and former Delhi CM, late Sahib Singh Verma at Dr Sahib Singh Verma Samadhi Sthal, Mundka - West Delhi pic.twitter.com/ihoJnHPfrb
संभल हिंसा का एक और आरोपी अरेस्ट.. हरियाणा से पकड़ा गया फेक वीडियो वायरल करने वाला मोमिन
- पुलिस ने संभल हिंसा के एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. फेक वीडियो वायरल करने वाले मोमिन को हरियाणा से पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस हिंसा से जुड़े 74 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
06:47 AM
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके
देर रात उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में 1:40 बजे भूकंप के झटके किए गए महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 2.5 और केंद्र मांडों गांव के जंगलों में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि रात्रि को अपने घरों से बहार निकल आए लोग. पिछले जनवरी और फरवरी माह में भूकंप के 10 झटके महसूस किए गए थे. लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों के अंदर डर का माहौल है. फिलहाल भूकंप से किसी भी जानमाल की सूचना नहीं है.
06:30 AM
Live Hindi News: एक क्लिक पर पढ़ें आज की सभी खबरें
दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. सीएम के चेहरे पर मंथन शुरू है. कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच प्रवेश वर्मा 9 फरवरी को अपने गांव मुंडका स्थित दादा भैरो मंदिर जाएंगे और झड़ौदा के बाबा हरिदास मंदिर जाएंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उपराज्यपाल विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगी और उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी इस्तीफा देगा. उधर सेना और वायुसेना प्रमुख 9 फरवरी को एयरो इंडिया 2025 से पहले एक साथ एलसीए तेजस की उड़ान भरेंगे. कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत उतरेगा. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार महाकुंभ में शामिल होंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 2 दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचेंगे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.