Live: U19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल भारत जीता, दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम बनी चैंपियन
Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Feb 02, 2025, 02:49 PM IST
बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही और यह दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया.
14:30 PM
U19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल: भारत बना चैंपियन
- भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार, 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. भारतीय टीम को जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने महज 11.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत में ओपनर बल्लेबाज गोंगाड़ी तृषा का अहम योगदान रहा. तृषा ने गेंदबाजी में तीन विकेट झटके और बल्लेबाजी में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
13:50 PM
दिल्ली चुनाव: आरके पुरम में क्या बोले पीएम मोदी
आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवासियों को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है क्योंकि भाजपा जो कहती है, वो करती है.
दिल्लीवासियों को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है क्योंकि वह जो कहती है, वो करती है। आरके पुरम में उमड़े जनसैलाब से यह साफ है कि दिल्ली में कमल खिलकर रहेगा। https://t.co/WrH22wzDIf
'सपा का नारा.. खाली प्लॉट हमारा', मिल्कीपुर में किस पर बरसे सीएम योगी?
योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वे सपा सरकार पर बरस रहे हैं. वे उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह देखा गया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की है.
डबल इंजन की भाजपा सरकार में आज श्री अयोध्या धाम दिव्य एवं भव्य स्वरूप ले रहा है...
अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी, उपचुनाव के लिए करेंगे बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर पहुंचे, जहां वे उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में प्रचार करेंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह देखा गया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील करेंगे
11:40 AM
अच्छे हिंदू होने के 4 मार्ग, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में क्या बोले शशि थरूर
- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने एक अच्छे हिंदू होने के चार मार्गों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि ज्ञान योग के माध्यम से व्यक्ति पढ़ाई और ज्ञान अर्जित कर आध्यात्मिक विचारों को समझ सकता है. भक्ति योग वह मार्ग है जिसे अधिकांश लोग अपनाते हैं, जो भक्ति और उपासना पर केंद्रित होता है. राज योग आत्मविश्लेषण, ध्यान और भीतर सत्य की खोज पर आधारित है. कर्म योग, जिसे महात्मा गांधी ने अपनाया, ईश्वर की उपासना को मानव सेवा के माध्यम से करने की राह दिखाता है. थरूर ने जोर देकर कहा कि हिंदू धर्म अनेक मार्गों को स्वीकार करता है और किसी एक ही मार्ग को अंतिम सत्य मानने की विचारधारा को अस्वीकार करता है.
- थरूर ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि हिंदू धर्म जबरन धर्म परिवर्तन या कट्टरता को बढ़ावा नहीं देता. उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो हिंदू धर्म को एक संकीर्ण पहचान तक सीमित कर देते हैं, इसे ब्रिटिश फुटबॉल गुंडागर्दी की मानसिकता जैसा बना देते हैं, जहां असहमति पर हिंसा की जाती है. थरूर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जबरन "जय श्री राम" बुलवाना या धर्म के नाम पर हिंसा करना हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदू धर्म आध्यात्मिक खोज, समावेशिता और विभिन्न विश्वासों के प्रति सम्मान पर आधारित है.
#WATCH | At Jaipur Literature Festival, author & Congress MP Shashi Tharoor says, "...There are four ways in which you can be a good Hindu, Right? So there's Gyana Yoga, which is through reading and knowledge, you find out about these spiritual ideas, as I've tried to do. There's… pic.twitter.com/gl66cNxMLm
सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए एकत्रित हुए हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. 1 फरवरी तक कुल 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | A large number of devotees throng Triveni Sangam ghat in Prayagraj, Uttar Pradesh as they arrive here to take a holy dip.
As per Uttar Pradesh Information Department, today over 41.90 lakh devotees have taken a holy dip by 8 am. More than 33.61 crore… pic.twitter.com/aBuzXiMDFL
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
- आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में AAP कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं द्वारा डराया और परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
- पत्र में केजरीवाल ने उल्लेख किया कि कल AAP के वरिष्ठ कार्यकर्ता चेतन (प्रिंसेस पार्क पार्ट-2 के निवासी) को तिलक मार्ग थाना पुलिस ने बिना किसी ठोस आधार के अवैध रूप से हिरासत में लिया और BNSS, 2023 की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया. आरोप लगाया गया कि उनके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं, जबकि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस ने न केवल उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया, बल्कि गंभीर शारीरिक प्रताड़ना भी दी, जिससे वे बेहोश हो गए और उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाना पड़ा. काफी संघर्ष के बाद उन्हें संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम के सामने पेश किया गया और जमानत मिली.
AAP Convenor Arvind Kejriwal writes to the Chief Election Commissioner claiming that AAP workers in the New Delhi Assembly are being intimidated and harassed by BJP workers
"I am writing to express my grave concern over the intimidation and harassment being meted out to our… pic.twitter.com/VEREQFx9Xr
अंतिम अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में फिर उमड़े श्रद्धालु
माघ मेले के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान से पहले श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर आगमन लगातार जारी है. 3 फरवरी, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर होने वाले इस स्नान को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है. अब तक महाकुंभ 2025 में 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम बन गया है.
#WATCH | Prayagraj | Devotees continue to arrive at Triveni Sangam ahead of the third and last Amrit Snan of #MahaKumbh2025 - on 3rd February, Basant Panchami
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी..मौसम विभाग ने दे दी ये चेतावनी
- दिल्ली में शनिवार 1 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में अगले 3 दिल तक बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है. कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण लंबे समय से जारी शुष्क मौसम में परिवर्तन हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक घाटी में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है. वहीं बांदीपोरा, कुपवाड़ा, सोनमर्ग और बारामूला के कई इलाकों में सुबह बर्फबारी देखने को मिली. वहीं श्रीनगर के कुछ इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई.
- उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में ठंड का दौर जारी है. हिमाचल में 3-4 फरवरी 2025 को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मनाली, कुल्लू और शिमला में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. धर्मशाला में बर्फबारी के साथ ही बारिश भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी मौसम खराब रहेगा. उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी हिमाचल प्रदेश के साथ कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
06:00 AM
Live Hindi News : एक क्लिक पर पढ़ें आज की सभी खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं का आज मजमा रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरके पुरम के सेंट्रल पार्क में सुबह 10:30 बजे जनसभा करेंगे, जबक कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाम 6 बजे हौज काजी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं प्रियंका गांधी दो सभाएं लेंगी सीमापुरी के कबूतर चौक पर 4 बजे और बाबरपुर के नूर-ए-इलाही चौक पर 5 बजे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 बजे मुस्तफाबाद में सभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन जगहों पर जनसभाएं करेंगे. उधर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) हरियाणा 2 फरवरी को जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत बांका में रहेंगे. दिल्ली में रविवार को इंडियन नेवी हाफ मैराथन आयोजित होगी जिसमें 10,000 से अधिक धावक भाग लेंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टी20 मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.