Daily News Brief: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श
Advertisement
trendingNow12603242

Daily News Brief: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श

Aaj Ki Taza Khabar: गुरुवार को देश और दुनिया में घटने वाली तमाम बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स सही समय पर पढ़ने के लिए बने रहें हमारे इसी पेज के साथ.

Daily News Brief: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श
LIVE Blog

17 जनवरी की बड़ी खबरें: बुधवार देर रात एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि खान (54) को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उनके बांद्रा में मौजूद आवास पर रात करीब ढाई बजे घटी. 

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया. डॉ. उत्तमानी ने कहा,'सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए हैं. उनके दो जख्म गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. उन्होंने बताया कि न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम से ‘नो बीजेपी’ पहल के तहत मुलाकात करेंगे. वहीं दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी रखी गई है. जिसमें कुछ अहम फैसले होने की उम्मीद है. 

वहीं छात्रों के पक्ष में 14 दिन की भूख हड़ताल करने वाले प्रशांत किशोर आज अपनी हड़ताल खत्म करेंगे साथ ही अपने अगले चरण की योजना का ऐलान करेंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 जनवरी को प्रमुख उम्मीदवारों के ज़रिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिनमें कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के कपिल मिश्रा शामिल हैं. 

इन सब खबरों के अलावा देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट के लिए बने रहें इसी लाइव ब्लॉग के साथ.

16 January 2025
22:20 PM

राजस्थान: सीकर में नगरपालिका चैयरमेन 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बृहस्पतिवार को सीकर जिले के खण्डेला नगरपालिका के चैयरमेन को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को शिकायत मिली थी कि आरोपी अधिकारी मौहम्मद याकुब मलकान जमीन के पट्टे की एवज में रिश्वत मांग कर शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा है. उन्होंने बताया कि दल ने बृहस्पतिवार को आरोपी मौहम्मद याकुब मलकान को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

21:47 PM

खेल मंत्री मांडविाया ने कारपोरेट जगत से एक-एक खेल अपनाने का आग्रह किया

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कारपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों से एक-एक खेल अपनाने का आग्रह किया जिसका उद्देश्य भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है क्योंकि देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का प्रयास कर रहा है. पहली बार आयोजित ‘कारपोरेट राउंउ टेबल’ सम्मेलन में मांडविया ने 2047 तक भारत को वैश्विक स्तर पर खेलों में शीर्ष पांच देशों में स्थान दिलाने का विजन पेश किया क्योंकि तब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे कर रहा है. आकांक्षाओं और क्रियान्वयन के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से उन्होंने स्थायी खेल बुनियादी ढांचे और प्रतिभा विकास कार्यक्रमों को तैयार करने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. मांडविया ने कहा, ‘‘प्रत्येक कारपोरेट इकाई को पूरी तरह से ध्यान देने और शीर्ष स्तर का संसाधन आवंटन सुनिश्चित करने के लिए एक ही खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, साथ ही सीएसआर (कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) निवेश और प्रचार गतिविधियों के साथ प्रभावी खिलाड़ी ब्रांडिंग को सक्षम करना चाहिए.’’

21:19 PM

ईडी ने रियल्टी कंपनी के खिलाफ जांच के तहत श्रीलंका में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में स्थित एक रियल्टी कंपनी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत कोलंबो के प्रमुख क्षेत्र में निर्माणाधीन लक्जरी होटल और 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कुछ अन्य संपत्तियां कुर्क की हैं. कंपनी पर घर खरीदारों से धोखाधड़ी का आरोप है. ‘क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी का प्रवर्तक व्यवसायी अमित कत्याल है, जिसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार का करीबी सहयोगी माना जाता है. केंद्रीय एजेंसी ने प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े जमीन के बदले नौकरी कथित घोटाले से संबंधित एक अलग धन शोधन मामले में 2023 में कत्याल को गिरफ्तार किया था. ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्रीलंका के 'कोलंबो 1' क्षेत्र में एक निर्माणाधीन लक्जरी होटल और 4 एकड़ भूमि पर पट्टे के अधिकार को अस्थायी रूप से कुर्क करने का आदेश जारी किया है.

20:49 PM

राजनाथ और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने फोन पर बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके ब्रिटिश समकक्ष जॉन हीली ने फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विद्युत प्रणोदन एवं जेट इंजन जैसे विशिष्ट रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन सहयोग पर चर्चा हुई. सिंह और हीली ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के लिए संयुक्त कार्य की संभावनाओं पर भी विमर्श किया. सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमने विशिष्ट रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में हुई उत्कृष्ट प्रगति की समीक्षा की तथा रक्षा में सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.’’ बातचीत के बारे में भारत ने एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने जारी रक्षा सहयोग मुद्दों पर संक्षेप में चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों में ‘‘गति’’ बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. बयान में कहा गया कि सिंह और उनके समकक्ष ने विद्युत प्रणोदन एवं जेट इंजन जैसे विशिष्ट रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच हुई उत्कृष्ट प्रगति की समीक्षा की.

20:14 PM

केजरीवाल ने जनादेश का कर्ज चुकाने के लिए स्कूल बनवाए, बिजली मुफ्त की: मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता द्वारा ‘आप’ को दिए गए ऐतिहासिक जनादेश का कर्ज चुकाते हुए स्कूल और अस्पताल बनवाए और बिजली मुफ्त की. घोंडा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गौरव शर्मा के लिए प्रचार करते हुए मान ने कहा कि केजरीवाल द्वारा शहर में शुरू की गईं विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनकी पार्टी को वोट देना लोगों का 'कर्तव्य' है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित घोंडा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय महावर विधायक हैं. भाजपा ने इस बार भी घोंडा से महावर को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा. मतगणना आठ फरवरी को होगी.

19:44 PM

कांग्रेस ने दिल्ली में 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्लीवासियों से वादा किया कि यदि वह सत्ता में आई तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ‘महंगाई मुक्ति योजना’ और ‘फ्री बिजली योजना’ की घोषणा की. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव भी मौजूद थे. कांग्रेस ने ‘महंगाई मुक्ति योजना’ के तहत वादा किया कि सरकार बनने पर दिल्ली के निवासियों को 500 रुपये में मुफ्त सिलेंडर तथा मुफ्त राशन किट दी जाएगी. उसने ‘फ्री बिजली योजना’ के तहत घोषणा की है और 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त होगी तथा इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर 300 यूनिट से अतिरिक्त (बिजली) का ही बिल देना होगा.

19:17 PM

बिहार: प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन समाप्त किया

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अपना ‘आमरण अनशन’ 14 दिनों बाद बुधवार को समाप्त कर दिया. परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गयी थी. पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार किशोर (47) ने हालांकि यह भी कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों एवं राज्य के युवाओं के प्रति राज्य सरकार के ‘अधिनायकवादी’ रवैये के खिलाफ उनका ‘सत्याग्रह’ जारी रहेगा. किशोर ने कहा, “13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं सीसीई परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले मामले की आज (बृहस्पतिवार) पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है. यह महज संयोग है कि मैं अपना आमरण अनशन समाप्त कर रहा हूं और आज ही पटना उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई भी हो रही है.” उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को पटना उच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा. अगर उन्हें उच्च न्यायालय से न्याय नहीं मिला तो हम उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.”

18:54 PM

जनता को आपातकाल का इतिहास पढ़ाए जाने की जरूरत : फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भावी पीढ़ियों को आपातकाल के बारे में बताए जाने की बृहस्पतिवार को वकालत की. उन्होंने आपातकाल को एक काला अध्याय बताते हुए कहा कि उस समय संवैधानिक अधिकारों का दमन किया गया था और लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया था. फडणवीस ने मुंबई में फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारे इतिहास का ऐसा दौर था, जब लोगों के अधिकार छीन लिए गए थे. लाखों नेताओं और नागरिकों को दो साल तक जेल में रखा गया था. यह फिल्म आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों को दिखाती है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए लोगों को आपातकाल का इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए.

18:27 PM

क्या राहुल गांधी को हिंडनबर्ग की बंद हो चुकी ‘दुकान’ का ‘ठेका’ मिल गया है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ‘शहरी नक्सलियों’ की सोच की ‘पूरी तरह गिरफ्त’ में होने का आरोप लगाया और उनसे सवाल किया कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी ‘दुकान’ का ‘ठेका’ मिल गया है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केवल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से ही नहीं बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी लड़ रही है. उन्होंने दावा किया कि ‘इंडियन स्टेट’ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के संवैधानिक पहचान का प्रतिनिधित्व करता है. प्रसाद ने आरएसएस की एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज की भलाई और देशभक्ति फैलाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने राहुल से चिंतन करने को कहा कि उनकी पार्टी कहां पहुंच गई है और आरएसएस एवं भाजपा क्या बन गए हैं. 

17:39 PM

तमिलनाडु में दंपति ने दो बच्चों को जहर देने के बाद की आत्महत्या, चारों की मौत

तमिलनाडु में इरोड जिले के गोबीचेट्टिपलायम के निकट एक दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली. बच्चों की भी बृहस्पतिवार को मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सिरुवलूर गांव के निवासी और वेल्लनकोइल में एक निजी परिधान फैक्टरी के कर्मचारी धनसेकरन (36) और उनकी पत्नी बालमणि (29) अपने 10 और 7 साल के दो बच्चों के साथ रह रहे थे और उनके दोनों बच्चे एक स्थानीय स्कूल में पढ़ रहे थे. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि दंपत्ति के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था. बुधवार की रात उन्होंने जहर खा लिया और साथ ही शीतल पेय में जहर मिलाकर बच्चों को भी पिला दिया. बच्चों ने थोड़ी मात्रा में इसे पीने के बाद उसे थूक दिया और पड़ोसियों को पूरे मामले की जानकारी देने के लिए घर से बाहर भागे. पुलिस ने बताया कि पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दंपत्ति को बेहोश पाया. उन्होंने तुरंत सिरुवलूर पुलिस को सूचित किया और परिवार के सभी चार सदस्यों को पेरुंदुरई के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन आपातकालीन उपचार के बावजूद दंपत्ति की मौत हो गई.

17:16 PM

बम्बई उच्च न्यायालय के लिए 5.25 एकड़ जमीन 31 जनवरी तक सौंपेंगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह मुंबई के बांद्रा इलाके में बम्बई उच्च न्यायालय के नये भवन परिसर के निर्माण के लिए अगले भाग के तौर पर 5.25 एकड़ जमीन 31 जनवरी तक सौंप देगी. राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि पहले भाग में, 4.39 एकड़ जमीन अक्टूबर 2024 में उच्च न्यायालय को सौंप दी गई थी और 5.25 एकड़ के दूसरे भाग का कब्जा दिसंबर 2024 के अंत तक सौंपा जाना था. महाराष्ट्र के महाधिवक्ता बीरेंद्र सराफ ने पीठ को बताया कि 5.25 एकड़ जमीन सौंपने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं और अतिक्रमण हटा दिए गए हैं.

16:44 PM

आगरा में ब्रेड फैक्टरी में विस्फोट, 13 कर्मचारी घायल 

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक ब्रेड फैक्टरी के ‘ओवन’ में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 13 कर्मचारी घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की मेडली ब्रेड फैक्टरी में हुई. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई और धमाका इतना तेज था कि आवाज काफी दूर तक सुनी गई. अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में ब्रेड पकाने के लिए बड़े ओवन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें यह विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब एक बजे जब ओवन में अचानक विस्फोट हुआ, तब करीब 20 से 22 कर्मचारी वहां मौजूद थे.

16:13 PM

दिल्ली: ओयो होटल में व्यक्ति मृत पाया गया, पुलिस का साजिश से इनकार

दिल्ली में एक ओयो होटल के कमरे में बृहस्पतिवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी के मांगे राम पार्क इलाके में होटल के कमरे के अंदर एक व्यक्ति के शव के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी चिराग सिंह के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि अपराध टीम ने कमरे का निरीक्षण किया, लेकिन कोई चोट या गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक संलिप्तता का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

15:44 PM

चीन ने गाजा युद्धविराम का स्वागत किया

चीन ने इजराइल-हमास युद्धविराम समझौते का बृहस्पतिवार को स्वागत किया. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि बीजिंग चाहता है कि यह ‘‘प्रभावी ढंग से लागू हो ताकि गाजा में व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल किया जा सके’’. उन्होंने कहा कि चीन गाजा को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा और युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए ‘‘सकारात्मक प्रयास’’ करेगा. गुओ ने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि संबंधित पक्ष स्थानीय तनाव को कम करने के लिए गाजा युद्धविराम को एक अवसर के रूप में लेंगे. चीन पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.’’

15:18 PM

दिल्ली चुनाव: निर्वाचन आयोग एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श

चुनाव प्रचार में कृत्रिम बृद्धिमत्ता (एआई) के बढ़ते इस्तेमाल और मतदाताओं को प्रभावित करने की इसकी क्षमता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों को परामर्श जारी कर एआई से तैयार सामग्री के उपयोग में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने को कहा. परामर्श में सामग्री के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कुछ मानदंड पेश किए गए हैं, जिनमें राजनीतिक दलों को एआई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न या परिवर्तित किसी भी छवि, वीडियो, ऑडियो या अन्य सामग्री को ‘एआई से तैयार/ डिजिटल रूप से संवर्धित/ कृत्रिम सामग्री’ के रूप में चिह्नित करना होगा. परामर्श के अनुसार, राजनीतिक दलों को प्रचार विज्ञापनों या प्रचार सामग्री के प्रसार के दौरान ‘अस्वीकरण’ (डिस्क्लेमर) भी शामिल करना होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने हाल में गलत सूचना के प्रसार में एआई और ‘डीप फेक’ के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘डीप फेक’ और गलत सूचनाओं से चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास खत्म हो सकता है.

13:43 PM

सौरभ भारद्वाज ने दाखिल किया नामांकन

दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने #DelhiElections2025 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

13:23 PM

भाग्यशाली हूं कि महाकुंभ में हिस्सा लेने के मौका मिला

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 पर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा,'मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे महाकुंभ में भाग लेने का अवसर मिला है. आज दोपहर 2:30 बजे मेरा कार्यक्रम है. 144 साल बाद आए महाकुंभ में मुझे गाने का मौका मिल रहा है.'

13:07 PM

रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू

अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने कहा,'सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति के ज़रिए कथित तौर पर मारपीट के मामले में सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रीढ़ में चाकू फंसने की वजह से उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई. प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उनके बाएं हाथ पर दो अन्य गहरे घाव और गर्दन पर एक अन्य घाव को ठीक किया. वह अब पूरी तरह से स्थिर हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं..

12:46 PM

50 दिन के लिए बंद हुई वैष्णो देवी वंदे भारत ट्रेन

आज से अगले 50 दिनों के लिए नहीं चलेगी वैष्णो देवी के लिए वंदे भारत ट्रेन यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रद्द रहेगी गाड़ी 6 मार्च तक स्थगित रहेगी ट्रेन.

11:57 AM

'सैफ अली खान खतरे से बाहर'

सैफ अली खान की सेहत को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि वो ठीक हैं और उन्हें किसी भी तरह का खतरा नहीं है. 

11:54 AM

दिग्विजय सिंह ने भागवत के बयान की निंदा की

ग्वालियर: आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा,'मैं इस बयान की निंदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल... और उन सभी लोगों का जिन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया... यह उन सभी का अपमान है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कष्ट झेले... मोहन भागवत ने उनका अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.'

11:48 AM

लीलावती अस्पताल पहुंचे सारा और इब्राहिम

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद भर्ती कराया गया है.

11:13 AM

सैफ पर हुए हमले पर क्या बोला IFTDA?

सैफ अली खान पर हुए हमले पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा,'फिल्म स्टार सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुआ हमला चिंता का विषय है. IFTDA इस हमले की निंदा करता है. चिंता बिल्डिंग की सुरक्षा, बिल्डिंग की सुरक्षा एजेंसियों को लेकर है कि कैसे एक घुसपैठिया 12वीं मंजिल तक पहुंच जाता है और घर में घुस जाता है, यह जांच का विषय है, जिसे देखने के लिए मुंबई पुलिस बहुत सक्षम और सक्षम है.'

11:11 AM

BRS कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीआरएस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री केटी रामा राव फॉर्मूला-ई मामले के सिलसिले में एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए आज ईडी कार्यालय पहुंचे.

10:54 AM

मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में मौजूद अभिनेता सैफ अली खान के आवास से निकलते हुए.

10:52 AM

डॉकिंग सिस्टम बहुत काम आयगा

चेन्नई: इसरो के ज़रिए स्पैडेक्स मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग सफलतापूर्वक करने पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक माइलस्वामी अन्नादुरई ने कहा,'मैं वास्तव में खुश हूं और पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया. आने वाले वर्षों में इस डॉकिंग का अपना महत्व होगा. यह चंद्रयान-4 मिशन में बहुत मदद करेगा. यह मलबे को हटाने में भी मददगार साबित होगा. यह वास्तव में एक अच्छी उपलब्धि है.'

10:25 AM

नामांकन से पहले कालकजी मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा,'कालका मां हमारे गांव की इष्ट देवी हैं और हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं. आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा. कालका मां हम पर और दिल्ली के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.'

10:25 AM

बिना हथियार के डंटे रहे सैफ

एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए बिना किसी हथियार के चोर से लड़ाई की. यह आधी रात को हुआ. उन्होंने डटकर मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया. इसी जिद्दोजहद में वे जख्मी हो गए. जबकि चोर के पास हथियार था. सैफ के पास कुछ भी नहीं था.

10:09 AM

हमले के समय घर पर ही थे करीना और बच्चे

सूत्रों का दावा यह भी है कि घटना के समय करीना और उनके बच्चे घर पर ही थे. सैफ की टीम ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था,'सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई थी. वह इस समय अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे शांति बनाए रखें. यह पुलिस का मामला है.'

09:51 AM

SpaDex का डॉकिंग प्रोसेस सफल

इसरो को बड़ी कामयाबी मिल गई है. भारत की अंतरिक्ष एजेंसी यानी ISRO के मिशन SpaDex ने डॉकिंग प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस कदम के बाद ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है.

09:04 AM

क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के घर

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा मौजूद घर पर पहुंचे और उनके घर पर घुसपैठिए के ज़रिए किए गए हमले की जांच की.

08:56 AM

सैफ अली खान के घर बाहर सिक्योरी सख्त

घर में घुसे एक व्यक्ति से हाथापाई के दौरान अभिनेता सैफ अली खान घायल, पुलिस घटना की जांच कर रही है. मुंबई के बांद्रा में अभिनेता के अपार्टमेंट वाली 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग के बाहर की तस्वीरें.

08:22 AM

दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

08:18 AM

UP कांग्रेस की नई टीम को लेकर कवायद शुरू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम को लेकर कवायद शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि पांच स्तरीय संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश, जिला, मंडल ब्लॉक और वार्ड कमेटी गठित की जाएगी. इन कमेटियों में पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और अति दलितों को मिलाकर करीब 70 फीसदी पद देने की तैयारी है. मूल संगठन में करीब 15 फीसदी अल्पसंख्यक और 15 फीसदी सामान्य वर्ग के पदाधिकारी होंगे. इनका चयन करते समय उनकी सक्रियता और जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा. पार्टी के रणनीतिकारों के मुताबिक जिलाध्यक्षों के चयन में अन्य दलों की हालत को निगाह में रखा जाएगा.

07:32 AM

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उनपर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है. हमला किसने और क्यों किया ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. ये हमला बांद्रा में मौजूद उनके घर हुआ है और उनको चाकू लगा भी है. जानकारी आ रही है कि हमलावर चोरी के मकसद से उनके घर में घुसा था. 

07:31 AM

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भक्ति जारी

प्रयागराज: 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया; 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

07:29 AM

दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर पानी

दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दृश्य, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सर्दी के मौसम के बीच ताजा बारिश के बाद सड़कों पर पानी नजर आ रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

07:27 AM

इजरायल हमास में युद्धवारिम के बाद लोग खुश

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक समझौते पर पहुंचने के बाद तेल अवीव की सड़कों पर लोग खुश दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग ड्रम बजाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. 

07:25 AM

दिल्ली NCR में बारिश

दिल्ली एनसीआर में बुधवार की रात से जारी बारिश गुरुवार सुबह तक जारी. बादलों की गरज के साथ होने वाली बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे से राहत मिली है. गुरुवार सुबह को दिल्ली का तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

07:24 AM

आज सोनभद्र जाएंगे सीएम योगी

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.35 बजे सोनभद्र जाएंगे. विधायक खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे और 2.50 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. दोपहर 3.15 बजे हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे.

07:23 AM

लखनऊ में आज बसपा की अहम मीटिंग

लखनऊ - बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी कार्यालय में मीटिंग करेंगी जिसमें बसपा के सीनियर नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है. मीटिंग में पिछली बैठक में दिए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी और पार्टी हित में भविष्य के कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी. 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

07:23 AM

भूख हड़ताल खत्म करेंगे प्रशांत किशोर

बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ 14 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे अपना अनशन खत्म करेंगे. इसकी घोषणा उनके संगठन जन सुराज ने की है. खबरों के मुताबिक किशोर गंगा पथ के पास जन सुराज कैंप में अपना अनशन खत्म करेंगे और अपने आंदोलन के अगले चरण का प्रदर्शन भी करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news