Delhi CM Announcement: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान बस होने ही वाला है. पर्यवेक्षकों की घोषणा भाजपा ने कर दी है. शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में नए सीएम का ऐलान होगा. अब चर्चाओं में चार नामों की बात ज्यादा हो रही है. कल ही शपथ ग्रहण भी होना है, जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. पढ़िए कौन हैं वो चार कैंडिडेट जो बन सकते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री.
Trending Photos
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? आज शाम सारे पत्ते खुल जाएंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक 7 बजे के करीब होने वाली है. इसके बाद औपचारिक तौर पर अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा. बीतते वक्त के साथ तमाम नेताओं की धड़कनें भी बढ़ गई होंगी. टीवी चैनलों पर सुबह से ही कई चेहरे चमकते हुए दिखाए जा रहे हैं. क्रिकेट के 'स्लॉग ओवर' की तरह दिल्ली की राजनीति में भी अब आखिरी राउंड की चर्चाओं में चार नाम उभरकर सामने आए हैं. हालांकि इतिहास गवाह है कि 2014 के बाद मोदी-शाह के दौर में भाजपा का ट्रेंड हमेशा चौंकाने वाला रहा है.
कौन हैं वो चार नाम
दिल्ली के सीएम की रेस में आशीष सूद का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक रेखा गुप्ता दूसरा बड़ा नाम हैं, जिसकी संभावना ज्यादा बताई जा रही है. रेस में तीसरा नाम परवेश वर्मा का है, जो अरविंद केजरीवाल को हराने के कारण पहले से लाइमलाइट में हैं. हालांकि कई ज्योतिषी उनकी कुंडली में बुध अस्त होने के चलते कुछ अलग संभावना जता रहे हैं. खैर, आज रेस में आखिरी नाम विजेंद्र गुप्ता का है.
1. आशीष सूद क्यों बन सकते हैं मुख्यमंत्री?
- जनकपुरी सीट से दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतने वाले आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि को हराया है. सूद दशकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की दिल्ली यूनिट से जुड़े रहे हैं. पार्टी में वह तमाम भूमिका में रहे हैं.
- वह दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष रहे हैं. दिल्ली में भाजपा का जनाधार बढ़ाने में सूद की भूमिका अहम रही है. उनका जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा कनेक्शन रहा है.
- संघ परिवार से नाता और दिल्ली भाजपा में लंबे समय से काम करने के कारण वह रेस में सबसे ऊपर हैं.
2. रेखा गुप्ता सीएम की दावेदार क्यों हैं?
- शालीमार बाग सीट से जीतीं रेखा गुप्ता ने आप की वंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोटों के शानदार अंतर से हराया है.
- भाजपा का महिला फेस होने के साथ ही उनका नाता हरियाणा के जींद से भी है.
- वह स्टूडेंट के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं. वह कई वर्षों से संघ से भी जुड़ी हैं.
- नॉर्थ दिल्ली की मेयर रह चुकी रेखा गुप्ता भाजपा की महिला मोर्चा की एक बुलंद आवाज हैं.
- इस समय वह दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव हैं और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मौजूदगी उन्हें प्रबल दावेदार मानती है.
- खास बात यह है कि अगर उनके नाम का ऐलान होता है तो वह भाजपा+ शासित 21 राज्यों में इकलौती महिला मुख्यमंत्री होंगी.
3. प्रवेश वर्मा (परवेश वर्मा) के सितारे चमकेंगे?
- अगर हम एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्यों में भाजपा के सीएम फेस को चौंकाने वाला कहते रहे हैं तो महाराष्ट्र का भी एक उदाहरण हमारे सामने है. वहां देवेंद्र फडणवीस को ही फिर से सीएम बनाया गया है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह भी है कि प्रवेश वर्मा सीएम क्यों नहीं बन सकते?
- वैसे तो दिल्ली में जाट, गुर्जर, पूर्वांचली, सिख सभी समुदाय के लोग रहते हैं. लेकिन जाट समुदाय से आने वाले परवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर दिल्ली के राजनीति गलियारों में सियासी तूफान ला दिया है. यह नतीजा सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा.
- बचपन से ही परवेश वर्मा संघ से जुड़े रहे हैं. अगर उन्हें सीएम बनाया गया तो जाटों और किसानों की भाजपा से नाराजगी भी दूर की जा सकती है.
4. विजेंद्र गुप्ता यानी भाजपा का भरोसेमंद चेहरा
- हां, रोहिणी से हैट्रिक लगाने वाले भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता आम आदमी पार्टी की लहर में भी नहीं हारे थे.
- दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. जब सदन में चौतरफा आप के सदस्य होते थे तो विजेंद्र गुप्ता भाजपा की आवाज बनकर अपनी बात उठाते रहे. वह डीयू छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
- इनका अनुभव और कार्यकर्ताओं से नजदीकी इन्हें शीर्ष पद का दावेदार बनाती है.
दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान अभी भी नहीं.. कौन बनेगा दिल्ली का सीएम ?#DelhiCM #BJP #Politics #Delhi | @pratyushkkhare @singhanjali pic.twitter.com/R5lbUNQNQe
— Zee News (@ZeeNews) February 19, 2025
दिल्ली शपथ ग्रहण में कौन-कौन आएगा
उधर, रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सीएम पर भले ही फैसला ना हुआ हो, पर कौन-कौन आ रहा और कैसा मंच बनेगा, ये सब जानकारी लोगों को पता चल गई है. शपथ ग्रहण समारोह में 30 हजार लोगों के पहुंचने के हिसाब से इंतजाम किए जा रहे हैं. मंच पर कल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिखाई देंगे. हां, बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं आ रहे हैं. सभी केंद्रीय मंत्री दिखाई देंगे. इसके अलावा 200 से ज्यादा सांसद वहां पहुंचेंगे. 50 से ज्यादा फिल्मी सितारों की मौजूदगी होगी. बाबा रामदेव और बागेश्वर बाबा भी दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. कुछ किसानों को भी बुलावा भेजा गया है.
इससे पहले, विधायक दल की बैठक के संबंध में भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिले. शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने वे राजनिवास पहुंचे थे.
वो 10 विधायक
11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. तब से कहा जा रहा है कि इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं.
बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने कहा है कि भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी. कल, दिल्ली भव्य शपथ समारोह देखेगी जिस 'राम राज्य' की कल्पना की गई थी वह 27 साल बाद शपथ लेगा. दिल्ली में हर कोई इसे बहुत खुशी के साथ देखेगा.
केजरीवाल को भी न्योता
शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी को भी निमंत्रण दिया गया है. दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुल तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे. मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की और आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीतने में कामयाब रही जबकि, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.