बेतिया में भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल और मेयर गरिमा देवी सिकारिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. मेयर गरिमा की नजर अब 2025 के विधानसभा चुनावों पर है, और उनके परिवार का कोई सदस्य भाजपा से चुनाव लड़ सकता है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है, लेकिन पार्टी टिकट देती है तो वे पीछे नहीं हटेंगी.
Trending Photos
बेतिया में सांसद डॉ. संजय जायसवाल और मेयर गरिमा देवी सिकारिया के बीच चल रही रार गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. सांसद पक्ष के लोग तो गरिमा देवी सिकारिया को भाजपाई मानने से ही मना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेयर की नजर अब विधानसभा चुनाव 2025 पर जा टिकी है. माना जा रहा है कि सिकारिया परिवार से कोई न कोई विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा सकता है. परिवार के सूत्रों का कहना है कि यह पार्टी पर निर्भर है कि वह किसे टिकट देती है, लेकिन अगर मौका मिला तो पार्टी की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
हालांकि मेयर गरिमा देवी सिकारिया का कहना है कि अभी विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने यह जरूर कहा कि मेरी पार्टी बीजेपी अगर मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को टिकट देती है तो हम चुनाव लड़ने से पीछे भी नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अभी मैं जिस पद पर हूँ, वह बहुत जिम्मेदारी भरा पद है. अभी शहर के विकास में लगी हूँ.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा मेयर गरिमा देवी सिकारिया को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. जहां तक गरिमा देवी सिकारिया के भाजपाई होने या न होने का जो सवाल है, उसके बारे में इतना ही कहा जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने रमना के मैदान में उन्हें भाजपा का सदस्य बनाया था.
2024 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया आए थे, तब मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया था. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में 1,11,000 रुपये का चंदा भी दिया था.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया की अपनी एक अलग राजनितिक पहचान है. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बेतिया भाजपा में चल रही सिर फुटौव्वल को देखते हुए जेडीयू और राजद भी गरिमा देवी सिकारिया पर डोरे डाल रहे हैं. गरिमा देवी सिकारिया बिहार में सबसे अधिक वोटों से मेयर का चुनाव जीत चुकी हैं, लिहाजा उनकी लोकप्रियता को सभी दल अपने लिए भुनाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
हालांकि गरिमा देवी सिकारिया इन सभी राजनितिक अटकलबाजियों को सिरे से खारिज कर रही हैं. मेयर का कहना है कि अगर मेरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को प्रत्याशी बनाती है तो 2025 के विधानसभा चुनाव में हम मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!